BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Steven Smith को आउट करने के बाद, Team India के गेंदबाज ने खो दिया अपना आपा

(Image Credit- Instagram)

पर्थ में जारी टेस्ट मैच में Team India ने अपनी पकड़ मजबूत बना ली है, वहीं विशाल टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाज एक-एक कर फेल हो रहे हैं। दूसरी ओर पूरे मैच में सिराज का जोश और गुस्सा देखने लायक रहा है गेंदबाजी के दौरान, जिसका नजारा एक बार फिर से 22 गज पर देखने को मिला है।

2 बल्लेबाजों ने लगाया Team India की तरफ से शतक

पहली पारी में Team India बल्लेबाजी में सुपर फ्लॉप रही थी, लेकिन दूसरी पारी में केएल के यशस्वी और विराट ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को दिन में तारे दिखा दिए। जहां यशस्वी ने शानदार पारी खेलते हुए 161 रनों की शानदार पारी खेली, तो विराट ने भी धाकड़ अंदाज में अपना शतक पूरा किया और ऑस्ट्रेलिया की धरती पर उनका ये 7वां शतक था।

Team India का गेंदबाज विकेट लेते ही हुआ आउट ऑफ कंट्रोल

*Steven Smith 17 रन के स्कोर पर मोहम्मद सिराज की गेंद पर हुए आउट।
*इस दौरान विकेट के पीछे पंत ने पकड़ा स्टीव स्मिथ का काफी शानदार कैच।
*वहीं स्मिथ को आउट करने के बाद सिराज दिखे काफी गुस्से और जोश में।
*पूरे मैच में सिराज का ऐसा ही रूप देखने को मिला है गेंदबाजी करते हुए।

Steven Smith को आउट करने के बाद सिराज का गुस्सा

DSP Sahab #MohammadSiraj is on a hunt 🫡, and Australia is feeling the pressure!

📺 #AUSvINDOnStar 👉 1st Test, Day 4, LIVE NOW! #AUSvIND #ToughestRivalry pic.twitter.com/M76h20xi4l

— Star Sports (@StarSportsIndia) November 25, 2024

Team India के सोशल मीडिया पर ये खास वीडियो हुआ पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

सिराज को नहीं खरीदा RCB टीम ने

दूसरी एक IPL के मेगा ऑक्शन के पहले दिन भारतीय खिलाड़ियों पर पैसों की जमकर बारिश हुई, इस दौरान सिराज का नाम भी मेगा ऑक्शन में आया। लेकिन RCB टीम ने सिराज को अपने नाम नहीं किया, जिसके बाद 12 करोड़ से ज्यादा की रकम में गुजरात टीम ने इस गेंदबाज को अपनी टीम में शामिल किया है। ऐसे में अब IPL में सिराज अपने खास विराट के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे, वहीं गुजरात टीम ने बटलर को भी अपने नाम किया है। इसी के साथ ही पंत पर रिकॉर्ड बोली लगी है, जहां इस विकेटकीपर-बल्लेबाज को LSG टीम ने 27 करोड़ में अपने नाम किया है। तो 26 करोड़ से ज्यादा की रकम में पंजाब टीम ने श्रेयस अय्यर को खरीदा है।

Exit mobile version