Steve Smith (Image Source: Getty Images)
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और सेलेक्टर्स चेयरमैन जाॅर्ज बैली (George Bailey) ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज में ओपनिंग करते हुए नजर आने वाले हैं।
गौरतलब है कि इस महीने के आखिरी में 30 अगस्त से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों टी-20 सीरीज शुरू होगी। तो वहीं इसके बाद दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज भी प्रस्तावित है। साथ ही बता दें कि स्टीव स्मिथ ने बिग बैश लीग के पिछले सीजन में सिडनी सिक्सर्स के लिए ओपनिंग करते हुए कुछ आकर्षक पारियां खेली थी।
Steve Smith को लेकर George Bailey ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि Fox Cricket की एक खबर के अनुसार जाॅर्ज बैली ने कहा- वह (स्टीव स्मिथ) हर फाॅर्मेट वाले शामिल खिलाड़ियों में से एक है। हम उसे वह अवसर देना चाहते हैं। बिग बैश के पिछले सीजन में उनकी कुछ पारियां काबिलेतारीफ थी, और यह उनके पास मौजूद स्किल को बताती हैं कि वे क्या कर सकते हैं। उसने जिस तरीके से बिग बैश लीग में खेला, हम उसे इंटरनेशनल क्रिकेट में दोहराते हुए देखना चाहते हैं।
बैली ने कहा- वह सच में इसका हिस्सा बनने के लिए उत्सुक था। इसका मतबल यह हो सकता है कि उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ कुछ वनडे मैचों में आराम दिया जाए। लेकिन निश्चित रूप से उसकी बिग बैश लीग वाली भूमिका को इंटरनेशनल क्रिकेट में लाने को लेकर हम उत्साहित हैं।
खैर, अब देखने लायक बात होगी कि स्टीव स्मिथ साउथ अफ्रीका के खिलाफ 30 अगस्त से शुरू हो रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज में कैसा प्रदर्शन करने वाले हैं?