BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Stats: भारत के लिए T20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने अर्शदीप सिंह, बुमराह की बराबरी की 

Arshdeep Singh (Image Credit- Twitter X)

25 साल के युवा भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक खास रिकाॅर्ड को अपने नाम कर लिया है। बता दें कि वह अब भारतीय टीम के लिए के लिए खेल के सबसे छोटे फाॅर्मेट में, सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 10 नवंबर को हुए दूसरे टी20 मैच में खेलने से पहले अर्शदीप के नाम टी20 क्रिकेट में 88 विकेट दर्ज थे, तो वहीं इस मुकाबले में विरोधी टीम के खिलाड़ी रायन रिकल्टन को आउट करने के बाद, अर्शदीप भारत के लिए टी20 क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

अर्शदीप के अब 89 टी20 विकेट हो गए हैं, और उन्होंने इतने विकेट हासिल करने के लिए बुमराह से 12 मैच कम भी खेलें हैं। लेकिन बुमराह की टी20 क्रिकेट में इकाॅनमी (6.27) के मुकाबले अर्शदीप सिंह की इकाॅनमी (8.32) कहीं ज्यादा है।

टी20I क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

रैंक
खिलाड़ी
मैच
पारी
विकेट
इकाॅनमी
औसत
1
युजवेंद्र चहल
80
79
96
8.19
25.09
2
भुवनेश्वर कुमार
87
86
90
6.96
23.10
3
जसप्रीत बुमराह
70
69
89
6.27
17.74
3
अर्शदीप सिंह
58
58
89
8.32
18.68
4
हार्दिक पांड्या
107
95
87
8.17
26.57
5
आर अश्विन
65
65
72
6.90
23.22

तीसरे टी20 में भारत का सामना अब साउथ अफ्रीका से 13 को

गौरतलब है कि इस समय साउथ अफ्रीका और भारत के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के अभी तक दो मैच खेल जा चुके हैं। पहले मैच को भारत ने 61 तो दूसरे मैच को मेजबान साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट से अपने नाम किया था। तो वहीं अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा मैच 13 नवंबर, बुधवार को सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा।

साथ ही बता दें कि अगर अर्शदीप सिंह इस मैच में दो और विकेट हासिल कर लेते हैं, तो वह भारत की ओर से टी20 फाॅर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले दूसरे गेंदबाज बन सकते हैं। अर्शदीप 90 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद भुवनेश्वर को पीछे छोड़ सकते हैं।

Exit mobile version