BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Sri Lanka क्रिकेट ने Lahiru Thirimanne का इस्तीफा किया स्वीकार

#image_title

Lahiru Thirimanne (Photo Source: Twitter)

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (Sri Lanka Cricket) ने इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) के सभी फॉर्मेट से लाहिरू थिरिमाने के इस्तीफे के पत्र को स्वीकार कर लिया है। दरअसल, SLC की कार्यकारी समिति ने हाल ही में आयोजित एक बैठक के बाद इस्तीफा स्वीकार करने का फैसला किया। बता दें SLC के CEO एशले डी सिल्वा ने इसकी जानकारी दी।

उन्होंने एक आधिकारिक बयान में कहा कि, हम इस अवसर पर थिरिमाने को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं और  श्रीलंका क्रिकेट के लिए उनकी सेवाओं को हमेशा याद किया जाएगा। बता दें थिरिमाने (Lahiru Thirimanne) ने 22 जुलाई को सोशल मीडिया पर अपने संन्यास के फैसले की जानकारी दी थी।

मैं इंटरनेशनल क्रिकेट से अपनी रिटायरमेंट की घोषणा करने के लिए यहां हूं- लाहिरू थिरिमाने

उन्होंने सालों तक श्रीलंका का नेतृत्व करने का अवसर मिलने के लिए आभार व्यक्त किया था। उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी देते हुए लिखा कि, पिछले कुछ सालों से अपने देश का प्रतिनिधित्व करना अत्यंत सम्मान की बात रही है। पिछले कुछ सालों में इस खेल ने मुझे बहुत कुछ दिया है। लेकिन बहुत सारी भावनाओं के साथ, मैं इंटरनेशनल क्रिकेट से अपनी रिटायरमेंट की घोषणा करने के लिए यहां हूं।

बता दें थिरिमाने उस श्रीलंकाई टीम का हिस्सा थे जिसने मीरपुर में साल 2014 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (ICC Men’s T20 World Cup) के फाइनल में भारत (Team India) को हराया था। इसके अलावा उन्होंने 2015 और 2019 में श्रीलंका के वनडे विश्व कप कैंपेन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इतना ही नहीं थिरिमाने ने श्रीलंका में हालिया सीज़न में फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला है। उनका अपने देश के लिए आखिरी मैच मार्च 2022 में बेंगलुरु में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज था।

हालांकि, इस सीरीज के दौरान वह प्रदर्शन करने में असफल रहे और सस्ते में आठ और शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट गए थे। वहीं थिरिमाने के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 44 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 26.43 की औसत से तीन शतकों सहित 2088 रन बनाए। उन्होंने 127 एकदिवसीय मैचों और 26 T20I मैचों में भी क्रमशः 3194 और 291 रन बनाए। इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 50 ओवर के फॉर्मेट में खेलते हुए चार एकदिवसीय शतक बनाए और पांच एकदिवसीय मैचों में श्रीलंका की कप्तानी की।

यहां पढ़ें: ‘कप्तानी का बोझ उनकी गेंदबाजी पर देखने को मिलेगा’- जसप्रीत बुमराह को लेकर बोले सबा करीम

Exit mobile version