Skip to main content

ताजा खबर

Sri Lanka क्रिकेट ने Lahiru Thirimanne का इस्तीफा किया स्वीकार

Lahiru Thirimanne (Photo Source: Twitter)

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (Sri Lanka Cricket) ने इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) के सभी फॉर्मेट से लाहिरू थिरिमाने के इस्तीफे के पत्र को स्वीकार कर लिया है। दरअसल, SLC की कार्यकारी समिति ने हाल ही में आयोजित एक बैठक के बाद इस्तीफा स्वीकार करने का फैसला किया। बता दें SLC के CEO एशले डी सिल्वा ने इसकी जानकारी दी।

उन्होंने एक आधिकारिक बयान में कहा कि, हम इस अवसर पर थिरिमाने को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं और  श्रीलंका क्रिकेट के लिए उनकी सेवाओं को हमेशा याद किया जाएगा। बता दें थिरिमाने (Lahiru Thirimanne) ने 22 जुलाई को सोशल मीडिया पर अपने संन्यास के फैसले की जानकारी दी थी।

मैं इंटरनेशनल क्रिकेट से अपनी रिटायरमेंट की घोषणा करने के लिए यहां हूं- लाहिरू थिरिमाने

उन्होंने सालों तक श्रीलंका का नेतृत्व करने का अवसर मिलने के लिए आभार व्यक्त किया था। उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी देते हुए लिखा कि, पिछले कुछ सालों से अपने देश का प्रतिनिधित्व करना अत्यंत सम्मान की बात रही है। पिछले कुछ सालों में इस खेल ने मुझे बहुत कुछ दिया है। लेकिन बहुत सारी भावनाओं के साथ, मैं इंटरनेशनल क्रिकेट से अपनी रिटायरमेंट की घोषणा करने के लिए यहां हूं।

बता दें थिरिमाने उस श्रीलंकाई टीम का हिस्सा थे जिसने मीरपुर में साल 2014 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (ICC Men’s T20 World Cup) के फाइनल में भारत (Team India) को हराया था। इसके अलावा उन्होंने 2015 और 2019 में श्रीलंका के वनडे विश्व कप कैंपेन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इतना ही नहीं थिरिमाने ने श्रीलंका में हालिया सीज़न में फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला है। उनका अपने देश के लिए आखिरी मैच मार्च 2022 में बेंगलुरु में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज था।

हालांकि, इस सीरीज के दौरान वह प्रदर्शन करने में असफल रहे और सस्ते में आठ और शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट गए थे। वहीं थिरिमाने के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 44 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 26.43 की औसत से तीन शतकों सहित 2088 रन बनाए। उन्होंने 127 एकदिवसीय मैचों और 26 T20I मैचों में भी क्रमशः 3194 और 291 रन बनाए। इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 50 ओवर के फॉर्मेट में खेलते हुए चार एकदिवसीय शतक बनाए और पांच एकदिवसीय मैचों में श्रीलंका की कप्तानी की।

यहां पढ़ें: ‘कप्तानी का बोझ उनकी गेंदबाजी पर देखने को मिलेगा’- जसप्रीत बुमराह को लेकर बोले सबा करीम

আরো ताजा खबर

मेलबर्न टेस्ट के खेल के पहले दिन जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी के फैन हो गए मोहम्मद कैफ, हेड के विकेट सेलिब्रेशन को लेकर रखा अपना पक्ष

BGT 2024-25 (Pic Source-X)ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में चौथे टेस्ट की शुरुआत हो चुकी है। चौथे टेस्ट मैच की ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में...

चैंपियंस ट्राॅफी से पहले टीम इंडिया के लिए खुशखबरी! घरेलू 50 ओवर क्रिकेट में हुई हार्दिक पांड्या की वापसी 

Hardik Pandya (Photo Source: Getty Images)चैंपियंस ट्राॅफी 2025 के शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट फैंस और टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बता दें कि इस...

Krunal और Hardik रहते हैं अपनी ही मस्ती में मस्त, अपने बच्चों के साथ सेलिब्रेट किया खास दिन

Krunal And Hardik Pandya (Image Credit- Instagram)Hardik Pandya और उनके भाई Krunal अपने स्टाइलिश पोस्ट के लिए जाने जाते हैं. जहां सोशल मीडिया पर दोनों भाईयों की तस्वीरें काफी वायरल...

‘किसी ने भी बुमराह के साथ ऐसा व्यवहार..’ 19 वर्षीय डेब्यू कर रहे सैम कोंटास को लेकर रवि शास्त्री ने दिया बड़ा बयान

Sam Konstas (Image Credit- Twitter X)ऑस्ट्रेलिया के लिए 19 वर्षीय युवा सैम कोंटास (Sam Konstas) भारत के खिलाफ मेलबर्न में जारी BGT सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में डेब्यू करने...