BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Sri Lanka की बल्लेबाजी के दौरान थर्ड अंपायर को नींद आ रही थी, OUT और NOT OUT को लेकर हुआ खूब ड्रामा

Sri Lanka की बल्लेबाजी के दौरान थर्ड अंपायर को नींद आ रही थी OUT और NOT OUT को लेकर हुआ खूब ड्रामा

Sri Lanka की बल्लेबाजी के दौरान थर्ड अंपायर को नींद आ रही थी OUT और NOT OUT को लेकर हुआ खूब ड्रामा

(Image Credit- X)

Sri Lanka को जब टीम इंडिया से टी20 सीरीज में करारी हार मिली थी, तो टीम के खिलाड़ियों से लेकर फैन्स में काफी निराशा थी। लेकिन कुछ ही दिनों के अंदर लंका टीम ने उस निराशा को उत्साह में बदल दिया और टीम इंडिया को वनडे सीरीज हरा दी। वहीं तीसरे वनडे के दौरान कुछ ऐसा हो गया, जिसने एक बार के लिए थर्ड अंपायर की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए।

27 साल अपने घर पर सीरीज जीती है Sri Lanka टीम

टीम इंडिया के खिलाफ Sri Lanka टीम का वनडे सीरीज जीतना काफी ज्यादा खास है, जिसके पीछे एक खास कारण है। दरअसल, लंका ने भारतीय टीम के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर वनडे सीरीज 27 साल पहले जीती थी, जहां टीम ने साल 1997 में अपने घरेलू मैदान पर टीम इंडिया को वनडे सीरीज में हराया था। उसके बाद भारतीय टीम लंका को वनडे सीरीज में हराती हुई आ रही थी, लेकिन इस बार लंका टीम ने कहानी को बदलते हुए सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया।

थर्ड अंपायर ने किया Sri Lanka टीम के साथ ‘खेला’

*पंत ने की थी तीक्षणा की स्टंपिंग, जिसके बाद तीसरे अंपायर के पास गया था फैसला।
*तीक्षणा स्टंपिंग से पहले आ गए थे क्रीज में, फिर भी तीसरे अंपायर ने दिया था OUT
*अंपायर को हुआ गलती का एहसास, तो बड़ी Screen पर लिखा आया फिर NOT OUT
*अंपायर की गलती के कारण सभी का रिएक्शन देखने लायक था, मैदान पर हुआ ड्रामा।

Sri Lanka की बल्लेबाजी के दौरान हुई थर्ड अंपायर से ये गलती

वनडे सीरीज की ट्रॉफी के साथ लंकाई टीम के खिलाड़ी

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

टीम इंडिया के कई प्रमुख बल्लेबाज रहे सीरीज में फेल

जी हां, श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया के कई प्रमुख बल्लेबाज वनडे सीरीज में सुपर फ्लॉप रहे, जो सीरी हार का सबसे बड़ा कारण बना। कप्तान रोहित का बल्ला पहले 2 वनडे मैचों में शानदार चला था, दूसरी ओर उप-कप्तान शुभमन गिल और विराट कोहली पूरी सीरीज फेल रहे और रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए। वहीं टीम इंडिया में लंबे समय बाद वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर से भी काफी उम्मीदें थी, लेकिन उन्होंने उम्मीदों पर घटिया प्रदर्शन कर पानी फेर दिया।

Exit mobile version