CSK Franchise Stadium (Photo Source: Twitter)
आईपीएल 2024 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच कल (24 मई) चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। SRH की टीम जहां पिछला मुकाबला हारकर इस मैच में खेलने उतरेगी, वहीं राजस्थान की टीम एलिमिनेटर मुकाबला जीतने के बाद इस मैच में खेलने उतरेगी। जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वो कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ फाइनल मैच खेलेगी। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि, मैच के दौरान चेपॉक क्रिकेट स्टेडियम की पिच और यहां का मौसम कैसा रहने वाला है।
IPL 2024: SRH vs RR: चेपॉक की Pitch रिपोर्ट
एमए चिदंबरम स्टेडियम ने आईपीएल 2024 में अलग-अलग प्रकार की पिच दी है। कुछ पिचों पर बहुत सारे रन बने हैं, जबकि अन्य पिच स्पिनर्स के लिए मददगार साबित हुई है। आईपीएल 2024 में इस स्थान पर पहली पारी का औसत स्कोर 183 रन है। छह में से चार मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने जीते हैं। बल्लेबाज अगर रुककर खेलते हैं तो वह बड़ा स्कोर बनाने में सफल हुए हैं।
IPL 2024: SRH vs RR: चेन्नई का Weather रिपोर्ट
Accuweather.com के मुताबिक, 24 मई 2024 को चेन्नई का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। आर्द्रता लगभग 71% होगी। यह मैच शाम को खेला जाएगा तो बादलों के छाए रहने से गर्मी से राहत मिल सकती है। बादल छाए रहने के कारण 10 प्रतिशत बारिश की संभावना है। हालांकि, फैंस पूरा मैच देखने की उम्मीद करेंगे।
IPL Stats and Records at MA Chidambaram Stadium, Chepauk
चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में अब तक 83 मैच हो चुके हैं, जिनमें से 48 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। आईपीएल में इस मैदान पर अभी तक कोई भी मैच बिना नतीजे के खत्म नहीं हुआ है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 163 है।
कुल मैच | 83 |
पहली बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता | 48 |
दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता | 35 |
नो रिजल्ट | 0 |
हाईएस्ट टीम टोटल | 246/5 |
लोएस्ट टीम टोटल | 70 |
पहली पारी का औसत स्कोर | 163 |
सर्वाधिक लक्ष्य जिसका सफलतापूर्वक पीछा किया गया | 206 |