Rajiv Gandhi International Stadium (Photo Source: IPL/BCCI)
आईपीएल 2024 का 69वां मुकाबला 19 अप्रैल को दोपहर में 3:30 बजे से सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के ये इस सीजन आखिरी लीग मैच होगा। हैदराबाद पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है तो वहीं पंजाब टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है। ऐसे में उनकी टीम यह मैच जीतकर एक अच्छे नोट पर अपना सीजन अंत करना चाहेगी। इस मैच के शुरू होने से पहले आइए एक नजर वेन्यू के पिच पर डालते हैं।
IPL 2024: SRH vs PBKS: राजीव गांधी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिचें पूरे आईपीएल 2024 सीजन में बल्लेबाजी के लिए असाधारण रही हैं, जिससे लगातार 200 से अधिक का स्कोर बना है। मौजूदा सीजन में इस स्थान पर पहली पारी का औसत स्कोर 203 है, ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले में आप हाई स्कोरिंग मैच की पूरी उम्मीद कर सकते हैं। जो भी टीम यहां टॉस जीतेगी वो मौसम और पिच को देखते हुए फैसला लेगी।
IPL 2024: SRH vs PBKS: हैदराबाद का Weather रिपोर्ट
AccuWeather के अनुसार, 19 मई को बारिश की संभावना बेहद कम (9%) है। हैदराबाद में पिछले सप्ताह बादल छाए रहे और भारी बारिश हुई है। पिछले कुछ दिनों को देखें तो मैच के दौरान बारिश की संभावना है। अगर मुकाबले के दौरान बारिश होती है तो ओवर्स की संख्या कम की जा सकती है। बता दें कि SRH और GT के बीच पिछला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था।
Rajiv Gandhi International Stadium Stats in IPL
राजीव गांधी स्टेडियम IPL Stats | आंकड़े |
कुल मैच | 77 |
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता | 34 |
दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता | 42 |
नो रिजल्ट | 1 |
पहली पारी का औसत स्कोर | 161 |
रन/ओवर | 8.08 |
रन/विकेट | 26.3 |
हाईएस्ट टोटल | 277/3 by SRH vs MI, 2024 |
लोएस्ट टोटल | 80/10 by DC vs SRH, 2013 |