Nicholas Pooran (Pic Source-X)
आज यानी 27 मार्च को आईपीएल 2025 का बेहतरीन मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच में खेला गया था। इस मैच को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 5 विकेट रहते अपने नाम किया। टीम की ओर से सभी खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए फैंस का दिल जीत लिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद में 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 190 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा एक बार फिर बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और 6 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। अभिषेक शर्मा के अलावा ईशान किशन बिना खाता खोले ही आउट हो गए।
ट्रेविस हेड ने 47 रन की बहुमूल्य पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान आक्रामक बल्लेबाज ने पांच चौके और तीन छक्के जड़े। वह एक मात्र बल्लेबाज थे जिन्होंने लखनऊ टीम के गेंदबाजों के ऊपर दबाव बनाया हुआ था। नीतीश कुमार रेड्डी ने 32 रन का योगदान दिया जबकि अनिकेत शर्मा ने 36 रन की आक्रामक पारी खेली।
हेनरिक क्लासेन ने 26 रन बनाए जबकि कप्तान पैट कमिंस ने 18 रन का योगदान दिया। लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से बेहतरीन गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने चार ओवर में 34 रन देकर चार विकेट झटके। शार्दुल ठाकुर ने इस मैच में अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, अभिनव मनोहर और मोहम्मद शमी का विकेट हासिल किया।
निकोलस पूरन और मिचेल मार्श ने खेली मैच विनिंग पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं हुई थी और एडन मार्करम एक रन बनाकर आउट हो गए। यही नहीं मिचेल मार्श ने पहला विकेट गिरने के बाद आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंद पर 7 चौके और दो छक्कों की मदद से 52 रन की तूफानी पारी खेली।
यही नहीं निकोलस पूरन ने भी कमाल की बल्लेबाजी की और 26 गेंद पर छह चौके और छह छक्कों की मदद से 70 रन की विस्फोटक पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान निकोलस ने सनराइजर्स हैदराबाद के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया। ऋषभ पंत 15 रन बनाकर आउट हो गए जबकि आयुष बडोनी ने सिर्फ 6 रन बनाए।
Nicholas Pooran is ready to explode against SRH bowlers tonight! Can they contain his big-hitting abilities? #SRHvLSG pic.twitter.com/je9iFcTWgZ
— Minakshi Singh (@Minakshisingh47) March 27, 2025
Rishabh Pant when asked to score runs after getting 27.5 crores pic.twitter.com/IrJdMUr1Nl
— Chinmay Shah (@chinmayshah28) March 27, 2025
Aaj, Baajte baajte, baach gaye, Bradman of Burrabazar se, Rishab Pant.#LSGvsSRH https://t.co/NPmzxbwlr5
— Arunudoy Bhattacharjee (@ArunudoyB) March 27, 2025
Where Is Those Lavadasss😂😂
Rishabh pant better than ruturaj
Rishabh pant is bigger brand value he should play for csk Saar😭 pic.twitter.com/cnv2jq0MKn— Yakuza👹 (@ItzPrasanna7) March 27, 2025
Haven’t seen worse batter of T2O than Rishabh Pant man, can’t even play fulltoss outside powerplay😭😭 & his good friends in media runs narrative that he should still be part of India’s T2OI side🤡
LSG were 120/2 at 8.4 when he arrievd & LSG scored just 44 runs in next 5.2 overs… pic.twitter.com/fdOUhjwXzS
— Rajiv (@Rajiv1841) March 27, 2025
Rishabh Pant wasn’t joking at the toss. 😅 #SRHvLSG pic.twitter.com/CShEkLATCt
— Prathamesh Avachare (@onlyprathamesh) March 27, 2025
Goenka to Rishabh Pant in dressing room 😭#SRHvLSG #SRHvsLSG
pic.twitter.com/q2UFzuX34V— 𝓟𝓻𝓲𝓷𝓬𝓮 🥂 (@whyy__prince) March 27, 2025
Rishabh pant nowadays 😡
Game changer❌
Team changer ✅#IPL #IPL2025 #nicholaspooran #SRHvLSG pic.twitter.com/Mz35A3XL7S— VK18 (@imbas2003) March 27, 2025
Rishabh Pant right now 😂#SRHvLSG #LSGvsSRH pic.twitter.com/HTLFEiGaXr
— Aidan Choudhary (@aidan_godara) March 27, 2025