LSG vs SRH (Photo Source: IPL Official Website)
IPL 2024 का 56वां मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के इस सीजन प्रदर्शन की बात करें तो SRH और LSG दोनों ने अब तक 11 मुकाबले खेले हैं और जिसमें से दोनों ही टीमों ने छह छह जीत दर्ज की है।
हालांकि पॉइंट्स टेबल में नेट रन रेट की वजह से हैदराबाद की टीम चौथे नंबर पर है तो वहीं लखनऊ की टीम पांचवें नंबर पर है। ऐसे में जब दोनों टीमें आगामी मुकाबले में आमने सामने होंगी तो दोनों ही जीत दर्ज करके दो बहुमूल्य अंक अर्जित करना चाहेगी। वहीं इस सीजन में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी।
LSG vs SRH हेड टू हेड Indian Premier League (IPL) में
कुल मैच | लखनऊ सुपर जायंट्स जीता | सनराइजर्स हैदराबाद जीता |
3 | 3 | 0 |
दोनों टीमें आखिरी बार हैदराबाद में आईपीएल 2023 के मैच नंबर 58 में आमने-सामने हुई थी, जहां सुपर जायंट्स ने सात विकेट से मुकाबला जीता था। घरेलू टीम ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवरों में बोर्ड पर 182/6 रन बनाए। SRH के लिए हेनरिक क्लासेन्स ने 47 रन बनाए जबकि अनमोलप्रीत सिंह ने 36 रन बनाए।
लखनऊ की तरफ से क्रुणाल पांड्या 2/24 (4) ने शानदार गेंदबाजी की थी और इसी वजह से वो LSG के टॉप परफॉर्मर में से एक थे। जवाब में, लखनऊ की तरफ से प्रेरक मांकड़ ने एक ठोस नाबाद अर्धशतक (45 में से 64 रन) बनाया, जबकि मार्कस स्टोइनिस और पूरन ने क्रमशः 40 और 44 * रन बनाए, जिससे मेहमान टीम ने चार गेंद शेष रहते हुए मैच को अपने नाम कर लिया।
Lucknow Super Giants (LSG) vs Sunrisers Hyderabad (SRH) सभी मैचों के रिजल्ट
तारीख | विनर | जीत का अंतर | वेन्यू |
मई 13, 2023 | लखनऊ सुपर जायंट्स | 7 विकेट | हैदराबाद |
अप्रैल 7, 2023 | लखनऊ सुपर जायंट्स | 5 विकेट | लखनऊ |
अप्रैल 4, 2022 | लखनऊ सुपर जायंट्स | 12 रन | मुंबई |