Skip to main content

ताजा खबर

SRH vs LSG Head to Head Record: सनराइजर्स हैदराबाद vs लखनऊ सुपर जायंट्स का हेड टू हेड रिकॉर्ड

SRH vs LSG Head to Head Record सनराइजर्स हैदराबाद vs लखनऊ सुपर जायंट्स का हेड टू हेड रिकॉर्ड

SRH vs LSG (Photo Source: X)

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) गुरुवार 27 मार्च को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ होने वाले मैच में अपने जीत के लय को बरकरार रखना चाहेगी। सनराइजर्स ने पिछले मैच में अपने घरेलू मैदान पर राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (आईपीएल) अभियान की धमाकेदार शुरुआत की।

ऑरेंज आर्मी ने इशान किशन के धमाकेदार शतक की बदौलत आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टीम स्कोर (286/6) बनाया। हेनरिक क्लासेन, ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा और नितीश कुमार रेड्डी ने भी रॉयल्स के गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त करने में अहम योगदान दिया। वहीं ऋषभ पंत की टीम को दिल्ली के खिलाफ रोमांचक मैच में 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।


SRH vs LSG Head to Head Record: सनराइजर्स हैदराबाद vs लखनऊ सुपर जायंट्स का हेड टू हेड रिकॉर्ड

आगामी मुकाबले से पहले आइए आपको सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स का हेड टू हेड रिकॉर्ड बताते हैं। आईपीएल में हैदराबाद और लखनऊ की टीम अब तक चार बार आपस में टकराई है, जिनमें से सिर्फ 1 मैच में हैदराबाद को जीत मिली थी।  वहीं 3 मैच में हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा था।

मैच 4
सनराइजर्स हैदराबाद  1
लखनऊ सुपर जायंट्स 3
टाई 00
नो रिजल्ट 00

SRH vs LSG Probable Playing XIs (संभावित प्लेइंग 11):

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH):

ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी।

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG):

एडेन मार्क्रम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, प्रिंस यादव, दिग्वेश राठी, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई।

আরো ताजा खबर

PBKS vs RR Head to Head: पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का हेड टू हेड रिकॉर्ड

PBKS vs RR (Photo Source: Getty Images)आईपीएल 2025 का 18वां मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुल्लांपुर में खेला जाएगा। राजस्थान के लिए जारी सीजन अब तक मिला-जुला...

LSG फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, जल्द ही खेलते नजर आ सकते हैं मयंक यादव, कोच ने दी बड़ी अपडेट

Mayank Yadav & Justin Langer (Photo Source: X)लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने पिछले मुकाबले में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को 12 रन से शिकस्त दी। टीम ने तीनों...

LSG टीम मालिक के अचानक बदले तेवर, ऋषभ पंत के साथ कर रहे थे दोस्त की तरह व्यवहार

(Photo Source: X)लखनऊ सुपर जायंट्स ने एक बार फिर से IPL 2025 में कमबैक किया है, जहां पंत की कप्तानी वाली टीम ने MI के खिलाफ जीत की कहानी लिखी।...

IPL 2025: LSG के खिलाफ हार के बाद मैदान पर रोने लगे हार्दिक पांड्या, वायरल हुई तस्वीर

Hardik Pandya (Photo Source: X)आईपीएल के 18वें सीजन में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन अब तक निराशाजनक रहा है। टीम ने चार मुकाबले खेले हैं, जिनमें उन्हें...