Skip to main content

ताजा खबर

SRH vs LSG Head to Head Record: सनराइजर्स हैदराबाद vs लखनऊ सुपर जायंट्स का हेड टू हेड रिकॉर्ड

SRH vs LSG Head to Head Record सनराइजर्स हैदराबाद vs लखनऊ सुपर जायंट्स का हेड टू हेड रिकॉर्ड

SRH vs LSG (Photo Source: X)

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) गुरुवार 27 मार्च को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ होने वाले मैच में अपने जीत के लय को बरकरार रखना चाहेगी। सनराइजर्स ने पिछले मैच में अपने घरेलू मैदान पर राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (आईपीएल) अभियान की धमाकेदार शुरुआत की।

ऑरेंज आर्मी ने इशान किशन के धमाकेदार शतक की बदौलत आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टीम स्कोर (286/6) बनाया। हेनरिक क्लासेन, ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा और नितीश कुमार रेड्डी ने भी रॉयल्स के गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त करने में अहम योगदान दिया। वहीं ऋषभ पंत की टीम को दिल्ली के खिलाफ रोमांचक मैच में 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।


SRH vs LSG Head to Head Record: सनराइजर्स हैदराबाद vs लखनऊ सुपर जायंट्स का हेड टू हेड रिकॉर्ड

आगामी मुकाबले से पहले आइए आपको सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स का हेड टू हेड रिकॉर्ड बताते हैं। आईपीएल में हैदराबाद और लखनऊ की टीम अब तक चार बार आपस में टकराई है, जिनमें से सिर्फ 1 मैच में हैदराबाद को जीत मिली थी।  वहीं 3 मैच में हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा था।

मैच 4
सनराइजर्स हैदराबाद  1
लखनऊ सुपर जायंट्स 3
टाई 00
नो रिजल्ट 00

SRH vs LSG Probable Playing XIs (संभावित प्लेइंग 11):

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH):

ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी।

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG):

एडेन मार्क्रम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, प्रिंस यादव, दिग्वेश राठी, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई।

আরো ताजा खबर

बैन लगने के बाद भी नहीं सुधरे हार्दिक पांड्या, फिर से की दोहराई पुरानी गलती, लगा जुर्माना

Hardik Pandya (Photo Source: Getty)पांच बार की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) चैंपियन मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में...

MI vs KKR Head to Head Records: मुंबई इंडियंस vs कोलकाता नाईट राइडर्स हेड टू हेड रिकॉर्ड

KKR vs MI (Photo Source: BCCI/IPL)IPL 2025 का 12वां मुकाबला मुंबई इंडियंस के होमग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस की...

IPL 2025: क्या MI और CSK इस बार प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच पाएंगे?

Mumbai Indians & CSK (Photo Source: Getty Images)आईपीएल 2025 की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में हो चुकी है। इस सीजन में अब तक 9 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसके बाद...

MI vs KKR मैच के लिए क्या होगी दोनों टीमों की प्लेइंग XI, जानें यहां

MI vs KKR (Photo Source: BCCI/IPL)IPL 2025 के 12वें मैच में मुंबई इंडियंस का सामना कोलकाता नाईट राइडर्स से होगा। यह मैच मुंबई इंडियंस के होमग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेला...