SRH vs LSG Match Prediction: आईपीएल 2024 का 57वां मुकाबला राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा। पॉइंट्स टेबल में हैदराबाद 12 अंकों के साथ चौथे और लखनऊ 12 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद ज्यादा जरूरी है।
लखनऊ सुपर जायंट्स को पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 98 रनों से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी। वहीं दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद को पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने 7 विकेट से शिकस्त दी थी।
मैच डिटेल्स (Sunrisers Hyderabad vs Lucknow Super Giants Match Details):
मैच | वेन्यू | दिन और समय | लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स | यहाँ देखे |
सनराइजर्स हैदराबाद vs लखनऊ सुपर जायंट्स, मैच- 57 | राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद | 8 मई, बुधवार, शाम 7ः30 बजे | स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियोसिनेमा एप | SRH vs LSG मैच लाइव स्कोर |
पिच रिपोर्ट (SRH vs LSG Pitch Report):
राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच फ्लैट विकेट के लिए जानी जाती है। इस पिच पर स्पिनरों को अधिक सहयोग मिलेगा। इस पिच पर रन चेज करने वाली टीम को अब तक ज्यादा सफलता मिली है। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 168 रन है।
हेड टू हेड रिकॉर्ड (SRH vs LSG Head to Head to Head Records):
खेले गए कुल मैच | सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता | लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीता | नो रिजल्ट |
3 | 0 | 3 | 0 |
संभावित प्लेइंग XI (SRH vs LSG Probable Playing XIs):
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग XI:
Sunrisers Hyderabad (Photo Source: BCCI/IPL)
ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, नीतिश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), मार्को यान्सन, शाहबाज अहमद, अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग XI:
Lucknow Super Giants (Photo Source: BCCI/IPL)
केएल राहुल (कप्तान व विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, एश्टन टर्नर, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, मोहसीन खान, यश ठाकुर
SRH vs LSG स्कोर प्रेडिक्शन
टीम | पहली पारी का स्कोर | दूसरी पारी का स्कोर |
हैदराबाद ने टॉस जीता (गेंदबाजी) | 190-200 | 200-210 |
लखनऊ ने टॉस जीता (गेंदबाजी) | 170-180 | 190-200 |
कौन जीतेगा आज का मुकाबला? (Who Will Win Today’s Match?)
हेड टू हेड रिकॉर्ड के हिसाब से अब तक लखनऊ सुपर जायंट्स का पलड़ा ज्यादा भारी रहा है। तो इस मैच को भी लखनऊ अपने नाम कर सकती है। वहीं गूगल की माने तो हैदराबाद के पास इस मैच को जीतने की 55% संभावना है जबकि लखनऊ की 45%।