Site icon BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

SRH vs LSG: प्रिंस यादव की रफ्तार ने ट्रैविस हेड को किया चित्त, 47 पर आउट हुए SRH ओपनर, देखें VIDEO

SRH vs LSG: प्रिंस यादव की रफ्तार ने ट्रैविस हेड को किया चित्त, 47 पर आउट हुए SRH ओपनर, देखें VIDEO

SRH vs LSG: प्रिंस यादव की रफ्तार ने ट्रैविस हेड को किया चित्त, 47 पर आउट हुए SRH ओपनर, देखें VIDEO

Prince Yadav & Travis Head (Photo Source: IPL)

आईपीएल 2025 का 7वां मैच राजीव गांधी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 27 मार्च को खेला जा रहा है। लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। शार्दुल ठाकुर ने एक ही ओवर में अभिषेक शर्मा (6) और ईशान किशन को गोल्डन डक पर पवेलियन का रास्ता दिखा कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई।

हालांकि, अच्छी शुरुआत के बाद भी लखनऊ की टेंशन बढ़ी हुई थीं, क्योंकि ट्रैविस हेड क्रीज पर थे। लेकिन फिर 8वें ओवर में भारतीय युवा गेंदबाज प्रिंस यादव ने हेड की गिल्लियां बिखेर कर अपनी टीम को बड़ी सफलता दिलाई।

प्रिंस यादव ने इस तरह से ट्रैविस हेड को किया आउट

सनराइजर्स हैदराबाद की पारी का 8वां ओवर प्रिंस यादव ने डाला। पहली ही गेंद पर नीतिश कुमार रेड्डी ने डीप स्क्वायर-लेग की ओर शानदार चौका लगाया। इसके बाद अगली गेंद पर सिंगल लेकर नीतिश ने स्ट्राइक ट्रैविस हेड को दिया। प्रिंस ने तीसरी गेंद फुल लेंथ के साथ डाली। हेड बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन मिस कर गए और गेंद स्टंप्स से टकरा गई।

ट्रैविस हेड 28 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 47 रन की पारी खेल आउट हुए और हैदराबाद को 76 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। बता दें, प्रिंस यादव ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सीजन के पहले मैच में आईपीएल डेब्यू किया था। लेकिन आज उन्होंने ट्रैविस हेड के रूप में पहला आईपीएल विकेट हासिल किया।

यहां देखें हेड के विकेट का वीडियो-

Exit mobile version