SRH vs GT (Photo Source” BCCI/IPL)
SRH vs GT Head to Head Records in IPL: आईपीएल 2024 का 66वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) के बीच 16 मई को शाम 7:30 बजे से राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद में खेला जाएगा। IPL Points टेबल में दोनों टीमों के बारे में बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम 12 मैचों में से 7 जीत के साथ 14 पॉइंट लेकर आईपीएल प्लेऑफ क्वालीफाई करने से बस एक जीत दूर है और वह चौथे स्थान पर बैठे हैं।
वहीं, गुजरात टाइटन्स (GT) की बात करें तो टीम 13 मुकाबलों में 5 जीत के साथ आठवें स्थान पर मौजूद है। गुजरात टाइटन्स, मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बाद टूर्नामेंट से एलिमिनेट होने वाली तीसरी टीम है और उनके लिए यह डेड रबर मैच है।
SRH vs GT: Sunrisers Hyderabad vs Gujarat Titans Head to Head to Records (सनराइजर्स हैदराबाद vs गुजरात टाइटन्स हेड टू हेड रिकॉर्ड)
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने अपने पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना किया था जिसमें उन्होंने बस 10 ओवर के अंदर ही LSG को करारी हार दी थी। LSG ने उस मैच में 165 रन बनाए थे जिसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद बस 9.4 ओवर में बिना विकेट खोए 167 रन बनाकर मैच जीत लिए।
वहीं, गुजरात टाइटन्स की बात करें तो उनका पिछला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ था लेकिन बारिश के कारण मैच रद्द हुआ और दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट दिए गए। जिसके वजह से KKR तो क्वालीफाई कर गई लेकिन गुजरात टाइटन्स जिसे 2 पॉइंट की जरूरत थी वह 1 पॉइंट के कारण प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई।
अब बात करते हैं आईपीएल इतिहास में दोनों टीमों के हेड टू हेड के बारे में, हैदराबाद और गुजरात ने इस सीजन में एक दूसरे के खिलाफ 1 मैच खेला है जिसमें GT ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। इन दोनों टीमों के बीच आईपीएल में 4 मैच खेले गए हैं जिसमें हैदराबाद ने 1 और गुजरात ने 3 मैच अपने नाम किया है।
Sunrisers Hyderabad vs Gujarat Titans All Season Results with stats
Date (तारीख) | Winner (विनर) | Margin (मार्जिन) | Venue (स्थान) |
31-March-2024 | गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) | 7 wickets | Ahmedabad |
15-May-2023 | गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) | 34 Runs | Ahmedabad |
27-Apr-22 | गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) | 5 Wickets | Wankhede Stadium, Mumbai |
11-Apr-22 | सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) | 8 Wickets | Dr.DY Patil Stadium, Navi Mumbai |