Shami And Ishan Kishan (Image Credit- Instagram)
IPL मेगा ऑक्शन के पहले दिन SRH यानी की SunRisers Hyderabad टीम ने कई खिलाड़ियों को अपने नाम किया था, जिसमें टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ईशान किशन और मोहम्मद शमी का नाम भी शामिल है। वहीं इस टीम में एंट्री के बाद दोनों खिलाड़ियों का पहला रिएक्शन सामने आया है और टीम के वीडियो में दोनों ही काफी ज्यादा खुश नजर आए।
SRH टीम में आने के बाद ईशान ने क्या बोला?
SunRisers Hyderabad टीम ने IPL 2024 का फाइनल खेला था, लेकिन टीम खिताब नहीं जीत पाई थी और ऐसे में मैनेजमेंट अगले सीजन के लिए तगड़ी टीम तैयार कर रही है। इसी कड़ी में टीम ने ईशान किशन, शमी सहित कई और स्टार खिलाड़ियों को अपने नाम किया है, साथ ही SRH ने शमी और ईशान से जुड़े वीडियो भी पोस्ट किए। टीम के सोशल मीडिया पर एक वीडियो में ईशान ने कहा कि- हैलो SRH मैं इस टीम में शामिल होकर काफी खुश हूं, सभी के साथ काम करने के लिए बेताब हूं और Orange आर्मी फायर के साथ खेलेगी।
शमी ने भी दिया अपना रिएक्शन
चोट के कारण शमी IPL 2024 नहीं खेल पाए थे, वहीं अब वो अगले साल SRH टीम से ये लीग खेलेंगे और इसे लेकर उनका पहला रिएक्शन सामने आया है। शमी ने कहा कि- मैं काफी खुश हूं कि SRH टीम ने मुझे ऑक्शन में चुना और मैं हैदराबाद टीम से खेलने के लिए काफी उत्साहित हूं। आगे शमी ने कहा कि- Orange Army के बारे में बहुत सुना है, इस बार में इस आर्मी का प्यार महसूस करूंगा।
SRH टीम ने किस-किस को अपने नाम किया?
*SRH टीम ने शमी, ईशान के अलावा हर्षल पटेल औ राहुल चाहर को खरीदा।
* Atharva, जम्पा और अभिनव मनोहर को भी हैदराबाद ने किया अपने नाम।
*CSK का हिस्सा रहे Simarjeet भी अब हैदराबाद टीम से खेलेंगे IPL 2025।
*ईशान को मिलेगा अभिषेक, हेड और हेनरिक क्लासेन का बल्लेबाजी में साथ।
ईशान किशन का ये वीडियो किया है टीम ने शेयर
A post shared by SunRisers Hyderabad (@sunrisershyd)
शमी भी काफी ज्यादा खुश हैं SRH टीम मे आकर
A post shared by SunRisers Hyderabad (@sunrisershyd)