(Image Credit- Instagram)
इस बार रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या ने MI टीम की कप्तानी की थी, जिसका नतीजा आज सभी के सामने है। जहां ये टीम अब प्लेऑफ में अपनी जगह नहीं बना पाएगी, साथ ही अंक तालिका पर मुंबई टीम 10वें स्थान पर बनी हुई है। इस बीच SRH के खिलाफ होने वाले मैच से पहले, रोहित शर्मा का क्रेज देखने को मिला है और विरोधी टीम के खिलाड़ी बस हिटमैन से मिलने के मौके तलाश करते रहते हैं।
हार्दिक पांड्या पर प्रेशर साफ नजर आया इस बार
फैन्स तो पहले से रोहित शर्मा की जगह कप्तान बने हार्दिक से खुश नहीं थे, बाकी कसर पांड्या की घटिया कप्तानी ने पूरी कर दी। जहां हर एक मैच में हार्दिक मैदान पर प्रेशर में नजर आए, इसी दबाव के कारण उन्होंने अपने ही खिलाड़ियों पर जमकर गुस्सा किया और साथ ही कुछ गलत फैसले भी लिए। वहीं पांड्या की कप्तानी में मुंबई टीम के युवा खिलाड़ियों को ना के बराबर मौके मिले और हार्दिक ने सीनियर खिलाड़ियों पर ही ज्यादा भरोसा जताया। जिसका नतीजा ये रहा की MI टीम 8 हार के साथ अंक तालिका पर, नीचे से टॉप कर रही है इस बार।
रोहित शर्मा को बहुत प्यार करते हैं SRH टीम के खिलाड़ी
*आज IPL में MI टीम का सामना वानखेड़े में SRH से होने जा रहा है।
*सोशल मीडिया पर दोनो टीमों के खिलाड़ियों के मिलने का वीडियो आया सामने।
*वीडियो में SRH टीम के खिलाड़ी ज्यादा से ज्यादा रोहित शर्मा से मिलने आ रहे थे।
*हर कोई रोहित को गले लगा रहा था और उनके साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिता रहा था।
SRH टीम का हर एक खिलाड़ी आ कर मिला रोहित शर्मा से
A post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians)
एक नजर डालते हैं इन तस्वीरों पर भी
A post shared by SunRisers Hyderabad (@sunrisershyd)
आज होने वाले मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस
ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वढ़ेरा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, गेराल्ड कोएत्जी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा।
सनराइजर्स हैदराबाद
ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, नीतिश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, मार्को जेनसेन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, जयदेव उनादकट