Dasun Shanaka (Photo Source: Twitter)
आईपीएल 2023 के 62 वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 34 रनों से मात दी। बता दें यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में टॉस जीतकर SRH के कप्तान एडेन मार्करम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो उनकी टीम के लिए सही साबित नहीं हुआ और SRH को हार का सामना करना पड़ा।
केन विलियम्सन की जगह दासुन शनाका को मिला मौका
वहीं इस मैच में गुजरात ने श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका को मौका दिया। दरसअल उन्हें केन विलियम्सन की जगह टीम में शामिल किया था। बता दें चोट के कारण केन विलियम्सन आईपीएल से बाहर हो चुके हैं। वहीं इस मैच में दासुन शनाका 9 रन बनाकर नॉटआउट रहे। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 128.57 की रही।
वहीं अगर दासुन शनाका का टी20 क्रिकेट में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक 183 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 27.79 की औसत से 3724 रन बनाए हैं। साथ ही उन्होंने गेंदबाज के तौर पर 59 विकेट भी झटके हैं। वहीं अगर मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 188 रन बनाए। इस टीम की ओर से सबसे अच्छी बल्लेबाजी शुभमन गिल ने की। उन्होंने 58 गेंदों का सामना कर 101 रनों की शानदार पारी खेली।
वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने बहुत जल्दी जल्दी अपने विकेट खो दिए। हालांकि अपने टीम की लड़खड़ाती हुई पारी को हेनरिक क्लासेन ने कुछ हद तक संभालने की कोशिश की, जिसमें उनका साथ भुवनेश्वर कुमार ने दिया। बता दें हेनरिक क्लासेन ने 44 गेंदों में 64 रनों की बेहतरीन पारी खेली लेकिन उनके आउट होते ही हैदराबाद का कोई और बल्लेबाज अच्छी पारी नहीं खेल सका और SRH यह मुकाबला हार गया।
वहीं SRH को मिली इस हार के कारण यह टीम प्लेऑफ की रेस से अब बाहर हो गई है और इस जीत के साथ आईपीएल के 16 वें सीजन में गुजरात प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम भी बन गई है। बता दें गुजरात की टीम अपना अगला मुकाबला अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेलेगी।