BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

SPL 2023: Jio Cinema सौराष्ट्र प्रीमियर लीग 2023 का लाइव स्ट्रीमिंग पार्टनर बनने के लिए तैयार

SPL 2023: Jio Cinema सौराष्ट्र प्रीमियर लीग 2023 का लाइव स्ट्रीमिंग पार्टनर बनने के लिए तैयार

SPL 2023: Jio Cinema सौराष्ट्र प्रीमियर लीग 2023 का लाइव स्ट्रीमिंग पार्टनर बनने के लिए तैयार

Saurashtra Premier League 2023 (Image Credit- Twitter)

Saurashtra Premier League 2023: सौराप्ट्र प्रीमियर लीग के आगामी सीजन के लिए जियो सिनेमा लाइव स्ट्रीमिंग पार्टनर बनने के लिए एकदम तैयार है। गौरतलब है कि यह इस लीग का तीसरा सीजन है, जो 23 अगस्त से जियो सिनेमा पर लाइव स्ट्रीम होगा।

बता दें कि टूर्नामेंट में इस बार कुल 5 टीमें हिस्सा ले रही है, जिनके बीच राउंड राॅबिन के तहत 8 दिनों तक ग्रुप मैच खेले जाएंगे। तो वहीं राउंड राॅबिन खत्म होने के बाद जो दो टीमें ग्रुप में टाॅप पर होंगी, उनके बीच 31 अगस्त को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। साथ ही बता दें कि सभी मुकाबले शाम 7 बजे शुरू होंगे, तो वहीं 25 और 26 अगस्त को होने वाले दो डबल हेडर मैच दोपहर 3 बजे से शुरू होंगे।

सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा यह टूर्नामेंट सभी दर्शकों के लिए एक दम फ्री है, जिसमें सौराष्ट्र रीजन के कुछ बेहतरीन क्रिकेटर दो-दो हाथ करते हुए नजर आने वाले हैं। टूर्नामेंट में इस बार कुल पांच टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनके नाम हैं झालवाड़ राॅयल्स, कच्छ वाॅरियर्स, हलार हीरोज, सोराथ लायंस और गोहिलवाड़ ग्लैडिएटर्स।

तो वहीं टूर्नामेंट का पहला मैच 23 अगस्त को पिछले सीजन की फाइनलिस्ट गोहिलवाड़ ग्लैडिएटर्स और हलार हीरोज के बीच खेला जाएगा। साथ ही बता दें कि इस बार इस टूर्नामेंट में सौराष्ट्र की टीम के 17 में 16 खिलाड़ी जिन्होंने इस बार रणजी ट्राॅफी 2022-23 को अपने नाम किया था, वे भी इस टूर्नामेंट खेलते हुए नजर आएंगे।

Jio Cinema कर चुका है काफी क्रिकेट टूर्नामेंट का लाइव स्ट्रीम-

इसके साथ ही आपको बता दें कि जियो सिनेमा सौराष्ट्र प्रीमियर लीग का प्रसारण करने से पहले आईपीएल 2023, वूमेन प्रीमियर लीग, एसए20, मेजर लीग क्रिकेट, अबू धाबी टी-10, जिम एफ्रो टी-10, भारत का वेस्टइंडीज दौरा और भारत के जारी आयरलैंड दौरे 2023 का भी सफल प्रसारण कर चुका है।

ये भी पढ़ें- US Masters T10 League: यूसुफ पठान के की ताबततोड़ पारी की बदौलत न्यू जर्सी ने दर्ज की 6 विकेट से जीत

Exit mobile version