RCB vs CSK (Photo Source: BCCI/IPL)
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित आईपीएल टूर्नामेंट मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 27 रनों से जीत हासिल कर RCB की टीम अब प्लेऑफ में पहुंच गई है। करो या मरो के मुकाबले में चेन्नई की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। एक समय मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा था। वहीं, पहले बल्लेबाजी करने उतरी RCB की टीम ने विराट कोहली के 47, फाफ डु प्लेसिस के 54, रजत पाटीदार के 41 और कैमरून ग्रीन के नाबाद 38 रनों की मदद से 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए।
वहीं 219 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स को दो विकेट खो कर करारा झटका लगा जब टीम का कुल योग 19 रन हो गया। रचिन रवींद्र ने मात्र 37 गेंदों में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 61 रन बनाए तो वहीं दूसरी ओर रवींद्र जडेजा ने मात्र 22 गेंदों में तीन छक्कों और तीन चौकों की मदद से 44 रन बनाए।
हालांकि, RCB टीम के शानदार गेंदबाजी आक्रमण के चलते चेन्नई की टीम को आखिरकार 27 रनों के अंतर से हार झेलनी पड़ी। इस मैच में चेन्नई को प्लेऑफ में जाने के लिए 201 रन बनाने थे, लेकिन वह 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 191 रन ही बना पाई।
फाफ डु प्लेसिस ने की टीम की तारीफ
RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने मौजूदा आईपीएल में अपनी टीम के उल्लेखनीय प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त की। जारी सीजन पर बात करते हुए, डु प्लेसिस ने उल्लेख किया कि असंभव को घटित करने के लिए उन्हें सभी पर कितना गर्व है, इसके साथ ही उन्होंने उस शाम को और ग्रुप के खिलाड़ियों को शानदार बताया है।
गौरतलब है कि अपने पहले आठ मैचों में से सिर्फ एक मैच जीतने के बाद RCB का सीजन शुरू में निराशाजनक लग रहा था। हालाँकि, टीम ने उसके बाद लगातार छह गेम जीतकर 14 अंकों के साथ लीग चरण समाप्त किया।
आइए देखें फाफ डु प्लेसिस ने RCB के प्लेऑफ में पहुंचने पर क्या पोस्ट किया
वह कितना मजेदार था… जिस तरह से हमने असंभव को संभव बनाया, उस पर सभी को गर्व है। स्पेशल नाइट, स्पेशल ग्रुप, अब अगले मैच का इंतेजार है।
View this post on Instagram
A post shared by F A F D U P L E S S I S (@fafdup)