SA vs AFG (Photo Source: Getty Images)
South Africa vs Afghanistan Head to Head in T20: इस साल का टी20 वर्ल्ड कप अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है। सुपर 8 मैच खेलने वाली 20 टीमों में से अब टॉप-4 टीमों का निर्धारण हो चुका है, जो वर्ल्ड कप पर अपना नाम दर्ज कराने के लिए तैयार हैं। टी20 वर्ल्ड कप में अब खिताब के 4 दावेदार हैं, पहले ग्रुप में भारत और अफगानिस्तान जबकि दूसरे ग्रुप में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं।
T20 World Cup का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 27 जून को सुबह 6 बजे दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान (SA vs AFG) के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट में इस साल दोनों टीमों के प्रदर्शन पर बात करें तो साउथ अफ्रीका ने ग्रुप स्टेज मैचों और सुपर-8 मुकाबले में एक भी मैच नहीं हारा है।
वहीं, अफगानिस्तान की टीम इस साल बेहद ही शानदार फॉर्म में है। उन्होंने सुपर 8 में ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। सबसे रोमांचक बात यह रही की उन्होंने कंगारू टीम जो टूर्नामेंट जीतने की प्रबल दावेदार थी उन्हें ही टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।
ऐसे में सेमीफाइनल 1 का मुकाबला इन दोनों टीमों (SA vs AFG) के बीच बेहद ही धमाकेदार और हाईवोल्टेज होने वाला है। आइए जानें South Africa और Afghanistan के बीच Head to Head रिकार्ड के बारे में-
South Africa vs Afghanistan Head to Head in T20 (SA vs AFG हेड टू हेड रिकॉर्ड)
टी20 में साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान 2 मैचों में आमने-सामने हो चुके हैं। इन 2 मैचों में से दक्षिण अफ्रीका ने 2 जीते हैं जबकि अफगानिस्तान ने एक भी मुकाबला नहीं जीता है।
SA vs AFG Head to Head in T20 World Cup
आपको बता दें कि South Africa और Afghanistan के बीच जो 2 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं वह टी20 वर्ल्ड कप के हैं। इन दोनों टीमों के बीच एक भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है।
साल 2010 में दोनों टीमें एक दूसरे के आमने-सामने थी जिसमें साउथ अफ्रीका ने 59 रनों से जीत हासिल की थी। वहीं, दूसरी बार South Africa और Afghanistan साल 2016 में आमने-सामने आई थी जिसे दक्षिण अफ्रीका ने 37 रनों से जीता था।
खेले गए मैच | दक्षिण अफ्रीका जीता | अफगानिस्तान जीता | ड्रा | कोई नतीजा नहीं |
2 | 2 | 0 | 0 | 0 |