BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Sourav Ganguly Love Story: पड़ोसन पर दिल हार बैठे थे सौरव गांगुली, करनी पड़ी दो बार शादी, प्यार पाने के लिए पार की थी सारी हदें

Sourav Ganguly Love Story पड़ोसन पर दिल हार बैठे थे सौरव गांगुली करनी पड़ी दो बार शादी प्यार पाने के लिए पार की थी सारी हदें

Sourav Ganguly Love Story पड़ोसन पर दिल हार बैठे थे सौरव गांगुली करनी पड़ी दो बार शादी प्यार पाने के लिए पार की थी सारी हदें

Sourav Ganguly (Photo Source: Instagram)

ढाई अक्षर का शब्द प्यार, इस शब्द की ताकत क्या है ये आप सब भी भलिभांति जानते हैं। लोग ऐसा कहते हैं कि जो भी इंसान किसी से सच्चा प्यार करता है कि वो उसके लिए कुछ भी करने को तैयार रहता है। चाहे वो आम इंसान हो या कोई बड़ी सेलिब्रिटी सब कोई अपनी लाइफ में एक न एक बार प्यार में जरूर पड़ते हैं। हर साल की तरह इस साल भी प्यार के महीने का मोहब्बत वाला सप्ताह आ चुका है।

दरअसल आज (7 फरवरी) से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो रही है। इस यह 7 दिनों तक चलता है। इसका पहला दिन रोज डे होता है। इसी रोज डे के साथ हम शुरू करने जा रहे हैं प्यार का वो सीरीज जहां हम आपको कुछ बड़े भारतीय क्रिकेटर की लव स्टोरी के बारे में आपको पूरी जानकारी देंगे। इस लव स्टोरी सीरीज के बारे में बात करेंगे वो हैं भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान सौरव गांगुली।

Sourav Ganguly Love Story: कैसी रही सौरव गांगुली और डोना गांगुली की लव स्टोरी?

सौरव गांगुली जिन्हें लोग प्यार से ‘दादा’ कहते हैं उनका क्रिकेट करियर की तरह ही उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी इंट्रेस्टिंग रही है। आपको बता दें कि, गांगुली ने अपने पड़ोस में रहने वाली डोना के साथ लव मैरिज की थी। सौरव और डोना बचपन में एक-दूसरे के पड़ोस में ही रहते थे और अलग-अलग स्कूल में पढ़ते थे। लेकिन दोनों का परिवार एक-दूसरे को पसंद नहीं करता था। स्कूल के दिनों में ही इन दोनों की लव-स्टोरी शुरू हो गई थी। धीरे-धीरे प्यार परवान चढ़ने लगा उसके बाद 1996 में इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले सौरव ने डोना के सामने प्यार का इजहार किया था।

इंग्लैंड दौरे से लौटते ही दोनों ने एक दोस्त की मदद से कोर्ट मैरिज करने का फैसला किया। सौरव और डोना अपने एक दोस्त के साथ ऑफिस पहुंचे थे तभी ये खबर मीडिया में फैल गई और बिना शादी किए ही उन्हें वापस आना पड़ा। इसके बाद 12 अगस्त, 1996 को इस कपल ने चुपचाप कोर्ट मैरिज कर ली। हालांकि दोनों ने इस बारे में अपने परिवारवालों को कुछ नहीं बताया था। इसके बाद सौरव श्रीलंका टूर पर चले गए थे।

Sourav Ganguly Love Story: दोबारा करनी पड़ी थी सौरव और डोना को शादी

सौरव और डोना की कोर्ट मैरेज के बारे में कुछ दिनों बाद दोनों के परिवार वालों को भी पता चल गया। इसके बाद दोनों को परिवार के सामने ये बता बताना पड़ी। शुरुआती विरोध के बाद परिवारवाले आखिरकार झुक गए और डोना को बहू के रूप में अपनाने को तैयार हो गए। इसके बाद 21 फरवरी, 1997 को सौरव-डोना की दोबारा शादी हुई। इस बार पूरे रीति-रिवाज के साथ ये शादी हुई, जिसमें सारे रस्मों-रिवाज निभाए गए। दोनों की बेटी है जिसका नाम सना गांगुली है।

Exit mobile version