Yuvraj Chaudhary (Pic Source-X)
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 के बेहतरीन मुकाबले में उत्तराखंड के युवा ऑलराउंडर युवराज चौधरी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी और बल्लेबाजी से टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। बता दें कि, युवराज चौधरी ने सिक्किम के खिलाफ दमदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 15 रन देकर चार विकेट झटके।
युवराज चौधरी की इसी गेंदबाजी की वजह से सिक्किम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर सिर्फ 86 रन ही बना पाया। सिक्किम की ओर से अंकुर मलिक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने इस मैच में 38* रनों का योगदान दिया। अंकुर मलिक के अलावा पार्थ पालावत ने 14 रन बनाए, जबकि प्रणेश छेत्री ने 11 रनों का योगदान दिया।
उत्तराखंड की ओर से युवराज चौधरी के अलावा स्वप्निल सिंह और स्पर्श जोशी ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। उत्तराखंड ने सिक्किम के खिलाफ मिले लक्ष्य को दो विकेट खोकर महज 7.1 ओवर में ही हासिल कर लिया। युवराज चौधरी ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 61* रन बनाए।
उत्तराखंड ने महत्वपूर्ण मैच किया अपने नाम
उत्तराखंड की ओर से अखिल रावत बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 5 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि अवनीश सुधा ने सिर्फ एक रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज आदित्य तारे ने 12* रनों की पारी खेली।
अब बेहतरीन ऑलराउंडर युवराज चौधरी को आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हुए देखा जाएगा। लखनऊ ने मेगा ऑक्शन में भारत के धाकड़ विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया। इसी के साथ ऋषभ पंत इस टूर्नामेंट के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। लखनऊ ने ऋषभ पंत के अलावा डेविड मिलर, मिचेल मार्श और शमार जोसेफ को भी अपने स्क्वॉड में शामिल किया है।
लखनऊ टीम का बल्लेबाजी लाइनअप आगामी सीजन के लिए काफी मजबूत दिख रहा है। टीम चाहेगे कि आगामी सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन करें और इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम करें।