BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

SMAT 2024: बड़ौदा ने रचा इतिहास, एक ही मैच में 37 छक्के और 349 रन बनाकर तोड़े कई वर्ल्ड रिकॉर्ड

SMAT 2024: बड़ौदा ने रचा इतिहास, एक ही मैच में 37 छक्के और 349 रन बनाकर तोड़े कई वर्ल्ड रिकॉर्ड

SMAT 2024: बड़ौदा ने रचा इतिहास, एक ही मैच में 37 छक्के और 349 रन बनाकर तोड़े कई वर्ल्ड रिकॉर्ड

BADODA SMAT 2025 (PHOTO SOURCE: X)

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा ने गुरुवार को इंदौर में इतिहास रचते हुए सिक्किम के खिलाफ 349/5 का विशाल स्कोर बनाकर टी20 क्रिकेट में सबसे बड़े स्कोर का नया रिकॉर्ड बनाया। क्रुणाल पांड्या की अगुवाई वाली टीम ने सिक्किम के गेंदबाजी आक्रमण को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। बड़ौदा की तरफ से भानु पनिया ने 51 गेंदों पर नाबाद 134 रनों की तूफानी पारी खेली।

पनिया की अविश्वसनीय पारी में 15 छक्के और पांच चौके शामिल थे, जिसने एक ऐसी पारी की शुरुआत की जिसमें हर टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस टोटल स्कोर ने जिम्बाब्वे द्वारा इस साल की शुरुआत में नैरोबी में गाम्बिया के खिलाफ बनाए गए 344/4 के पिछले टी20 रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

बड़ौदा की पारी में शिवालिक शर्मा (17 गेंद पर 55 रन), अभिमन्यु सिंह (17 गेंद पर 53 रन), विष्णु सोलंकी (16 गेंद पर 50 रन) और शाश्वत रावत (16 गेंद पर 43 रन) ने शानदार पारियां खेली। बड़ोदा के बल्लेबाजों ने मिलकर 37 छक्के और 18 चौके लगाए। यह मैच सिक्किम के गेंदबाजों के लिए भूलने योग्य रहा।

बड़ौदा ने तोड़ा एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड

वहीं एक पारी में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड भी जिम्बाब्वे के नाम इसी मैच में दर्ज हुआ था। जिम्बाब्वे की ओर से एक पारी में तब कुल 27 छक्के लगे थे। बड़ौदा की टीम ने इस दौरान कुल 37 छक्के लगाकर उस रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। क्रुणाल पांड्या की कप्तानी वाली बड़ौदा टीम की ओर से इस मैच में हार्दिक पांड्या नहीं खेल रहे हैं।

इसके अलावा टी20 मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से भानु चूक गए। भानु ने अगर चार छक्के और लगाए होते, तो यह वर्ल्ड रिकॉर्ड भी टूट जाता। टी20 क्रिकेट के इतिहास में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है। गेल ने रंगपुर राइडर्स की ओर से खेलते हुए बांग्लादेश प्रीमियर लीग में ढाका डायनामाइट्स के खिलाफ 146 रनों की पारी खेली थी और इस दौरान 18 छक्के लगाए थे।

Exit mobile version