BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

SMAT 2023: Ajinkya Rahane ने SMAT क्वार्टरफाइनल में बड़ौदा के कप्तान Krunal Pandya को शानदार थ्रो से किया रन आउट , देखें वीडियो 

#image_title

Ajinkya Rahane (Image Credit- Twitter X)

मुंबई और बडौदा के बीच सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी का तीसरा क्वार्टर फाइनल आज 2 नवंबर, गुरूवार को चंडीगढ़ के महाराजा यदविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लानपुर में खेला गया। बता दें कि इस मैच में मुंबई टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने विरोधी टीम के कप्तान क्रुणाल पांड्या को एक शानदार थ्रो पर रनआउट किया है।

गौरतलब है कि यह घटना बडौदा की पारी के 12वें ओवर में देखने को मिली जब शम्स मुलानी ने एक फुल लेंथ गेंद विष्णु सोलंकी को फेंकी, जिन्होंने इसे शाॅर्ट कवर पर खड़ें रहाणे की ओर खेल दिया और नाॅन स्ट्राइकर एंड पर खड़े पांड्या को क्विक सिंगल के लिए काॅल की।

लेकिन रहाणे द्वारा डाइव लगाते हुए एक शानदार थ्रो की वजह से विकेटकीपर ने पांड्या को रन आउट कर दिया है। हालांकि, क्रुणाल ने रन आउट से बचने के लिए डाइव लगाई थी, लेकिन वे क्रीज पर तय समय पर नहीं पहुंच पाए और रनआउट हो गए।

देखें रहाणे द्वारा इस रनआउट की वीडियो

Fantastic Athleticism 👏

Watch 📹 Mumbai captain Ajinkya Rahane’s superb flying effort to run out Baroda captain Krunal Pandya. 👌👌#SMAT @IDFCFIRSTBank https://t.co/Fl8PIy7yV3

— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) November 2, 2023

दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो बडौदा ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए।

तो वहीं जब इस टारगेट का बडौदा की टीम पीछा करने उतरी तो उसने इसे 18.5 ओवर में बड़ी ही आसानी से हासिल कर लिया। बडौदा के लिए विष्णु सोलंकी ने 49* रनों की शानदार पारी खेली। साथ ही इस जीत के बाद बडौदा ने क्वार्टरफाइनल के अगले दौर में प्रवेश कर लिया है।

ये भी पढ़ें- NZ vs SA: वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की लगातार तीसरी हार, साउथ अफ्रीका ने 190 रनों से रौंदा

Exit mobile version