Tilak Verma (Photo Source: X/Twitter)
Tilak Verma: ICC ODI World Cup 2023 इस वक्त जोरों-शोरों से भारत में खेला जा रहा है। जिसमें मेजबान टीम इंडिया अपना जलवा बिखेर रही है। वहीं दूसरी ओर भारतीय युवा खिलाड़ी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में अपना शानदार खेल दिखा रहे हैं। मुंबई इंडियंस और भारतीय युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा (Tilak Verma) सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT 2023) में हैदराबाद का नेतृत्व कर रहे हैं।
टूर्नामेंट में हैदराबाद का मुकाबला आज 23 अक्टूबर को बरोदा के खिलाफ था, कप्तान तिलक वर्मा ने शानदार शतक जड़ा। लेकिन टीम को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। हार के बाद तिलक वर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है।
अगले गेम का इंतजार है- Tilak Verma
बरोदा के खिलाफ हार के बाद हैदराबाद के कप्तान तिलक वर्मा (Tilak Verma) थोड़े निराश हो गए हैं। मैच के बाद तिलक वर्मा ने मैच से जुड़ा एक वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा, ‘एक निराशाजनक रिजल्ट लेकिन बहुत कुछ सीखने को हैं, हमारे अगले गेम का इंतजार है।’ तिलक वर्मा के स्पेशल पोस्ट पर सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ियों ने भी कमेंट किया है।
यहां देखें तिलक वर्मा का वो पोस्ट-
View this post on Instagram
A post shared by Tilak Varma (@tilakvarma9)
बरोदा के खिलाफ तिलक वर्मा ने खेली शतकीय पारी
हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में बरोदा के कप्तान क्रुणाल पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 6 विकेट के नुकसान पर 186 रन बोर्ड पर लगाए। तिलक वर्मा (Tilak Verma) ने 69 गेंदों का सामना करते हुए 16 चौके और 4 छक्कों की मदद से 121 रनों की नाबाद पारी खेली।
अपनी इस शानदार पारी से तिलक वर्मा सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही लूट रहे हैं। लेकिन बरोदा ने कप्तान क्रुणाल पांड्या के 64 रन और विष्णु सोलंकी के (71 रन) की नाबाद पारी के बल पर 10 गेंदें शेष रहते हुए ही लक्ष्य का पीछा कर लिया।
यह भी पढ़े- World Cup 2023 में अपनी फील्डिंग का दम दिखा कर अब तक इन खिलाड़ियों ने जीता है ‘Best Fielder’ का मेडल
तिलक वर्मा (Tilak Verma) के कप्तानी वाली हैदराबाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT 2023) (A Team) पॉइंट्स टेबल में 5 मैच में 4 जीत और 16 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है। हैदराबाद का अगला मुकाबला 25 अक्टूबर को मुंबई के खिलाफ खेला जाएगा।