Ajinkya Rahane (Photo Source: X)
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में भारतीय बल्लबेाज अजिंक्य रहाणे शानदार फॉर्म दिखा रहे हैं। शुक्रवार (29 नवंबर) को केरल के खिलाफ मैच में उन्होंने 35 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 68 रन की शानदार पारी खेली। यह टूर्नामेंट में उनका बैक-टू-बैक दूसरा अर्धशतक है। इससे पहले उन्होंने महाराष्ट्र के खिलाफ 52 रन की पारी खेली थी, जिसकी मदद से मुबंई ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। रहाणे शानदार फॉर्म के चलते इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं।
KKR ने रहाणे के शेयर किया स्पेशल पोस्ट-
अजिंक्य रहाणे की बैक-टू-बैक अर्धशतकीय पारी को लेकर आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स ने सोशल मीडिया पर लिखा,
बैक-टू-बैक 50, तलवार ऐसे ही चलते रहाणे दो (Back-to-back 50s! Talvar aise hi chalte 𝙍𝙖𝙝𝙖𝙣𝙚 do)
Back-to-back 50s! Talvar aise hi chalte 𝙍𝙖𝙝𝙖𝙣𝙚 do 🔥 pic.twitter.com/YmZ9idFGT0
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) November 29, 2024
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के पहले राउंड में अजिंक्य रहाणे अनसोल्ड रह गए थे, लेकिन फिर बाद में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन पर भरोसा दिखाते हुए उन्हें 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा। केकेआर में शामिल होते ही रहाणे का बल्ला जमकर गरजने लगा है। आपको बता दें, रहाणे पहले भी कोलकाता के लिए खेल चुके हैं।
मुंबई को जीत नहीं दिला पाए रहाणे
राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद में केरल और मुंबई के बीच हुए मैच की बात करें तो केरल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 234 रन बोर्ड पर लगाए थे। रोहन कुन्नूमल ने 48 गेंदों में 7 चौके और 5 छक्कों की मदद से 87 रन और सलमान निजार ने 49 गेंदों में 5 चौके और 8 छक्कों की मदद से 99 रन की शानदार पारी खेली। मुंबई के लिए मोहित अवस्थी ने 4 ओवर में 44 रन देकर 44 रन चटकाए।
मुंबई की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 191 रन ही बना पाई और केरल ने 43 रन से शानदार जीत दर्ज की। मुंबई के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने 18 गेंदों में 32 रन और अजिंक्य रहाणे ने अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, केरल के लिए एम.डी. निधीश ने 4 ओवर में 30 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए।