(Image Credit- Twitter X)
भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के बाद, बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से कुछ फोटोज और वीडियो शेयर की हैं, जो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इनमें खिलाड़ियों के परिवार और पोस्ट मैच सेलेब्रेशन शामिल हैं।
तो वहीं, रोहित की एक वीडियो भी स्टार स्पोर्ट्स ने शेयर की है, जिसमें वो कह रहे हैं कि कितना वो लगता है ये जीतने के लिए। रोहित की इस वीडियो फैंस काफी तेजी से रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने कुछ पोस्ट शेयर की हैं। इसके अलावा चैंपियंस ट्राॅफी में टीम इंडिया की जीत पर पूर्व खिलाड़ियों के ट्वीट भी काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं। हेड कोच गंभीर और पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कुछ ट्वीट किए हैं।
देखें 10 मार्च के सोशल मीडिया ट्रेंडस
One word to describe this video – 𝙒𝙃𝙊𝙇𝙀𝙎𝙊𝙈𝙀 🥹#TeamIndia‘s post-match winning celebrations with family after a memorable day in Dubai 🫶
WATCH 🎥🔽 #INDvNZ | #ChampionsTrophy | #Finalhttps://t.co/ostOtL5fN5
— BCCI (@BCCI) March 10, 2025