BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

SL vs PAK: दरियादिल बाबर आजम ने नन्हे फैन को गिफ्ट की जर्सी, फिर भी हो गए ट्रोल, जानें क्यों?

#image_title

Babar Azam. (Image Source: Twitter)

बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तान ने श्रीलंका को दूसरे टेस्ट मैच में पारी और 222 रनों से हराया। मैच के बाद बाबर आजम ने अपनी जर्सी एक प्रशंसक को गिफ्ट के रूप में दे दी, जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है। पाकिस्तानी कप्तान के जेस्चर को देखकर फैन्स उनकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।

दरअसल, मैच खत्म होने के बाद जब बाबर आजम पवेलियन वापस जा रहे थे, तो उन्हें भीड़ में से एक नन्हा प्रशंसक मिला और उसे अपनी जर्सी उतारकर दे दी। जर्सी पाकर वह नन्हा फैन काफी उत्साहित हुआ और उसने जर्सी के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। हालांकि, बाबर ने अपनी जर्सी उतारी तो उन्होंने अंदर जो बनियान पहनी हुई थी, उसे देखकर लोग उन्हें ट्रोल करने लगे।

देखें वीडियो-

True Champion #BabarAzam𓃵 Gifted his Test Jersey to a Young Fan.
So Cute🇵🇰💯. #PAKvsSL pic.twitter.com/c6tllleScb

— Abu Zayan Awan (@Its_AbuZee) July 27, 2023

 

इस बीच बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान ने श्रीलंका के सरजमीं पर उसे मात देते हुए सीरीज 2-0 से अपने नाम की। दिमुथ करुणारत्ने के नेतृत्व में मेजबान टीम पूरी तरह फ्लॉप रही। उसे दूसरे टेस्ट में पारी और 222 रनों से हार का सामना करना पड़ा। जबकि पहले टेस्ट में 4 विकेट से हार मिली थी। सीरीज अपने नाम करने के साथ पाकिस्तान को WTC पॉइंट्स टेबल में फायदा हुआ है और उसने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।

सीरीज पर कब्जा करने के बाद कप्तान बाबर आजम ने टीम की तारीफ की और कहा सीरीज जीतने पर काफी गर्व है। इसका श्रेय सभी खिलाड़ियों, स्टाफ को जाता है, जिन्होंने पिछले 3-4 महीनों से कड़ी मेहनत की है। सीरीज जीतने के लिए हर किसी ने प्रयास किया। गेंदबाजों ने दोनों टेस्ट मैच में काफी शानदार गेंदबाजी की। यह टीम गेम है, सऊद ने पहले टेस्ट और अब्दुल्ला ने दूसरे टेस्ट में बेहतरीन खेल दिखाया।

अपनी बात जारी रखते हुए बाबर आजम ने कहा हम सीरीज दर सीरीज बेहतर प्रदर्शन का प्रयास करेंगे। हमने पॉजिटिव और अपनी ताकत के साथ खेलने का फैसला किया। यहां जीतना आसान नहीं था, लेकिन हम दोनों मैचों में उन पर हावी रहे।

यह भी पढ़ें- WI vs IND: रवींद्र जडेजा ने कुलदीप यादव के नए हेयरस्टाइल का जमकर उड़ाया मजाक, वीडियो हुआ वायरल

Exit mobile version