BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

SL vs IND: Dunith Wellalage ने पहले वनडे में दिखाया शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन, POTM अवार्ड भी किया अपने नाम

SL vs IND: Dunith Wellalage ने पहले वनडे में दिखाया शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन, POTM अवार्ड भी किया अपने नाम

SL vs IND: Dunith Wellalage ने पहले वनडे में दिखाया शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन, POTM अवार्ड भी किया अपने नाम

Dunith Wellalage (Pic Source-X)

आज यानी 2 अगस्त को खेला गया पहला वनडे मुकाबला टाई रहा। इन दोनों ही टीमों ने इस मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया। बता दें, एक समय भारत इस मैच में काफी अच्छी स्थिति में था लेकिन श्रीलंका के गेंदबाजों ने अपनी टीम को इस मैच में वापसी दिलाई।

श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 230 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से पथुम निस्संका ने 75 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 56 रन बनाए। पथुम निस्संका के अलावा Dunith Wellalage ने 65 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 67* रनों का योगदान दिया। Wellalage की यह पारी श्रीलंका के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हुई क्योंकि टीम एक समय काफी खराब स्थिति में थी और उन्होंने 101 रन पर अपने 5 विकेट खो दिए थे।

हालांकि इसके बाद युवा ऑलराउंडर ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम के लिए बहुमूल्य पारी खेली। Dunith Wellalage ने सिर्फ बल्लेबाजी से ही नहीं बल्कि गेंदबाजी से भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया और 9 ओवर में 39 रन देकर 2 विकेट झटके। इस बेहतरीन खिलाड़ी ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल का विकेट अपने नाम किया। उनके इसी ऑलराउंड प्रदर्शन की वजह से भारत इस मैच को जीतने में नाकाम रहा और पहला वनडे टाई में समाप्त हुआ। Wellalage ने पहले वनडे में प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड अपने नाम किया।

भारत के बल्लेबाजों ने दिखाया निराशाजनक प्रदर्शन

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी अच्छी हुई और कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच पहला विकेट के लिए 75 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। शुभमन गिल इस मैच में बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और 16 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा ने काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 58 रनों की आक्रामक पारी खेली।

रोहित शर्मा ने श्रीलंका के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया। अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने 24 रन बनाए जबकि श्रेयस अय्यर 23 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। अच्छी शुरुआत के बावजूद भारत एक समय काफी मुश्किल स्थिति में था और उन्होंने अपने पांच विकेट 132 रन पर खो दिए थे। इसके बाद केएल राहुल और अक्षर पटेल ने काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण साझेदारी की।

इन दोनों खिलाड़ियों के बीच 6वें विकेट के लिए 57 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। केएल राहुल ने पहले वनडे में 31 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। अक्षर पटेल की बात की जाए तो उन्होंने 33 रन बनाए। शिवम दुबे ने 25 रनों की बहुमूल्य पारी खेली लेकिन वो अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। भारत ने अपने सभी विकेट खोकर 230 रन बनाए।

Exit mobile version