Site icon BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

SL vs IND: “Complete Entertainer”- रोहित शर्मा ने Sinhalese भाषा में गेंदबाजों को किया मोटिवेट, देखें वीडियो

SL vs IND: “Complete Entertainer”- रोहित शर्मा ने Sinhalese भाषा में गेंदबाजों को किया मोटिवेट, देखें वीडियो

SL vs IND: “Complete Entertainer”- रोहित शर्मा ने Sinhalese भाषा में गेंदबाजों को किया मोटिवेट, देखें वीडियो

Rohit Sharma (Photo Source: X/Twitter)

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में जीत के लिए भारतीय टीम 249 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही है। मेजबान टीम सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है, इसे बराबरी पर खत्म करने के लिए टीम इंडिया को यह मैच जीतना होगा।

इस बीच तीसरे वनडे मैच से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है। वीडियो में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) श्रीलंका में बोली जाने वाली सिंहली (Sinhalese ) भाषा में अपने गेंदबाजों को मोटिवेट करते हुए नजर आ रहे हैं।

Rohit Sharma ने अपने वन-लाइनर्स से फिर बटोरी सुर्खियां

श्रीलंकाई टीम ने तीसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरुआत की थी। भारतीय गेंदबाजों को विकेट चटकाने के लिए काफी ज्यादा संघर्ष करना पड़ रहा था। इस दौरान अक्षर पटेल द्वारा डाले गए एक ओवर के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सिंहली भाषा में गेंदबाजों को मोटिवेट कर रहे थे। रोहित शर्मा स्टंप माइक में “Anna hari, mēka hari,” (that’s right, that’s right). (हिंदी में- यह सही है, यह सही है) कहते हुए कैद हुए।

यहां देखें रोहित शर्मा का वो वीडियो-

तीसरे वनडे में बड़ी पारी नहीं खेल पाए रोहित शर्मा

श्रीलंका के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को पहला झटका पांचवें ओवर में 37 के स्कोर पर लगा था। शुभमन गिल 14 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके बाद, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 8वें ओवर में दुनिथ वेलालागे के खिलाफ विकेट गंवा बैठे। रोहित शर्मा ने 20 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 35 रनों की पारी खेली।

इस मैच में भी भारतीय बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर रही है, टीम ने मात्र 73 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए हैं।। ओपनरों के आउट होने के बाद विराट कोहली (20), ऋषभ पंत (6) और अक्षर पटेल (2) भी सस्ते में पवेलियन लौट गए हैं।

FacebookTwitterWhatsappTelegramPinterest
Exit mobile version