BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

SL vs IND: विराट को जो करने में 125 मैच लगे, वो SKY ने 69 मैचों में ही कर दिया, अब तोड़ेंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड

Virat Kohli and Suryakumar Yadav (Image Credit- Twitter X)

टीम इंडिया के मिस्टर 360 डिग्री बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने शनिवार को श्रीलंका और भारत के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में तूफानी बल्लेबाजी की । भारतीय कप्तान ने 26 गेंदों में 58 रन की आतिशी अर्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 8 चौके ठोके और दो छक्के लगाए। सूर्या ने भारत को 213/7 के विशाल स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

श्रीलंकाई टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 170 पर ऑलआउट हो गई और भारत ने 43 रनों से जीत दर्ज की। सूर्यकुमार को उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड (POTM) से नवाजा गया। इसी अवॉर्ड के साथ उन्होंने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के एक जबर्दस्त वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

सूर्यकुमार यादव ने की विराट कोहली की बराबरी

दरअसल, सूर्या टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। सूर्या और कोहली ने इस फॉर्मेट में 16-16 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड हासिल किया है। हालांकि, मैचों की संख्यां देखें तो उसमें सूर्या ने कोहली की तुलना में बेहद ही कम मैच खेलकर 16 अवॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने महज 69 मैचों में इतने POTM जीते हैं।

वहीं, कोहली को इतने अवॉर्ड हासिल करने के लिए 125 टी-20 मुकाबले लग गए थे। सूर्या जल्द ही कोहली को पछाड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट ले लिया। लिस्ट में तीसरे नंबर पर जिमब्बावे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा हैं, जिनके पास इस फॉर्मेट में 15 POTM अवॉर्ड हैं।

वहीं सूर्या ने प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने के बाद कहा कि श्रीलंकाई टीम ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, वो तारीफ के काबिल है। वे अच्छी लय बनाए हुए थे, इसका श्रेय उन्हें जाता है। हालांकि, हम जानते थे कि रात में विकेट कैसा रहेगा। हम भाग्यशाली थे कि ओस नहीं गिरी। जिस तरह से हमने वर्ल्ड कप में खेला, उसने हमें काफी प्रेरणा मिलती रहती है। कप्तान ने लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन को बनाए रखना पर कहा कि जो भी टीम के हिता में होगा, हम फैसला लेंगे। बता दें कि श्रीलंका का एक समय स्कोर 140/2 था। मेजबान टीम ने आखिरी आठ विकेट सिर्फ 30 रन जोड़कर खोए। भारत ने तीन मैचों सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई है।

T20I में सबसे ज्यादा POTM जीतने वाले प्लेयर

16- सूर्यकुमार यादव (69 मैच)
16 – विराट कोहली (125)
15 – सिकंदर रजा (91)
14 – मोहम्मद नबी (129)
14 – रोहित शर्मा (159)
14 – वीरनदीप सिंह (78)

Exit mobile version