Riyan Parag & Virat Kohli (Photo Source: X/Twitter)
श्रीलंका और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 अगस्त को कोलंबो में खेला जा रहा है। मेजबान टीम ने टॉस जीतकर एक बार फिर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। श्रीलंका सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है, टीम इंडिया को सीरीज बराबरी पर खत्म करने के लिए आज का मैच जीतना जरूरी है।
तीसरे वनडे मैच में युवा खिलाड़ी रियान पराग ने भारत के लिए डेब्यू किया है। पराग ने इससे पहले जिम्बाब्वे दौरे के टी20 सीरीज के दौरान खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में डेब्यू किया था।
रियान पराग ने असम के लिए घरेलू क्रिकेट और आईपीएल 2024 सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए शानदार खेल दिखाया था, जिसका इनाम उन्हें अब मिल चुका है। बता दें, रियान पराग असम के पहले क्रिकेटर भी बन गए हैं, जिन्होंने वनडे फॉर्मेट में भारत के लिए डेब्यू किया है।
रियान पराग को अर्शदीप सिंह की जगह प्लेइंग 11 में जगह
श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में रियान पराग को अर्शदीप सिंह की जगह प्लेइंग 11 में जगह मिली है। पराग को उनके आइडल व हीरो विराट कोहली के हाथों वनडे डेब्यू कैप मिली है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
Welcome to ODI cricket, Riyan Parag 👏👏
He receives his 🧢 from Virat Kohli 👌👌
Follow the Match ▶️ https://t.co/Lu9YkAmnek#TeamIndia | #SLvIND | @ParagRiyan | @imVkohli pic.twitter.com/TdsQYGkCbw
— BCCI (@BCCI) August 7, 2024
श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के लिए भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रियान पराग, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज
लिस्ट-ए क्रिकेट में रियान पराग का प्रदर्शन-
रियान पराग ने लिस्ट-ए क्रिकेट में बल्ले से अब तक 49 मैचों की 44 पारियों में 41.95 की औसत 102.56 की स्ट्राइक रेट से 1720 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 8 अर्धशतक शामिल है। वहीं गेंदबाजी करते हुए 31.00 के औसत और 4.93 की इकॉनमी से 50 विकेट लिए हैं, उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/27 है।