
Hardik Pandya and Suryakumar Yadav (Pic Source-X)
भारत का श्रीलंका दौरा 27 जुलाई से शुरू हो रहा है और इस दौरे में तीन मैच की टी20 और तीन मैच की वनडे सीरीज खेली जाएगी। वनडे सीरीज की कप्तानी रोहित शर्मा को दी गई है जबकि टी20 टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है। हाल ही में सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का स्वागत काफी अच्छी तरह से किया और दोनों खिलाड़ी आपस में गले भी मिले।
बता दें, इस दौरे की भारतीय टीम की घोषणा होने से पहले तमाम लोगों का यही मानना था की हार्दिक पांड्या को टी20 टीम की कप्तानी देनी चाहिए। हालांकि हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई। ऐसी भी रिपोर्ट सामने आ रही थी की हार्दिक पांड्या इस बात से बिल्कुल भी खुश नहीं है कि उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम की जिम्मेदारी दी गई है। हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक तस्वीर ने अब इन सभी चीजों को गलत साबित कर दिया है।
जैसे ही हार्दिक पांड्या श्रीलंका पहुंचे सूर्यकुमार यादव को उनके गले मिलते हुए देखा गया। यही नहीं दोनों को साथ में काफी मस्ती-मजाक करते हुए भी देखा गया। गौतम गंभीर को भी भारतीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त कर दिया गया है और यह उनके कार्यकाल का पहला दौरा है।
Hardik Pandya hugging Suryakumar Yadav 🤝 💥 pic.twitter.com/ZNRff63ncn
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 24, 2024
27 जुलाई से शुरू हो रही है तीन मैच की टी20 सीरीज
बता दें, तीनों ही टी20 मुकाबले पल्लेकेले मे खेले जाएंगे। पहला मैच 27 जुलाई को होगा जबकि दूसरा और तीसरा मुकाबला 28 जुलाई और 30 जुलाई को खेला जाएगा। इसके बाद तीनों वनडे मैच कोलंबो में खेले जाएंगे जिसकी शुरुआत 2 अगस्त से हो रही है। भारतीय टीम का प्रदर्शन आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में काफी अच्छा रहा था और टीम ने इस शानदार टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम किया था। अब श्रीलंका दौरे में भी भारतीय टीम अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेगी।
यह रही भारत टी20 टीम:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज.
यह रही श्रीलंका दौरे के लिए भारत की वनडे टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद और हर्षित राणा
T20 World Cup 2026 के लिए नया उपकप्तान! पूर्व भारतीय का सेलेक्शन से पहले चौंकाने वाला बयान
मुंबई में 20 दिसंबर को चुनी जाएगी भारत की T20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम, सामने आई बड़ी खबर!
IND vs SA 2025: ‘गौतम गंभीर कोच नहीं हैं’ – बढ़ते दबाव के बीच कपिल देव का सख्त बयान
IND vs SA 2025: चोटिल शुभमन गिल भारत के साथ अहमदाबाद पहुंचे, 5वें T20I में खेलना मुश्किल

