
Siraj (Photo Source: Getty Images)
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज शानदार अंदाज में खेली जा रही है। दोनों टीमों के बीच पहला मैच टाई हुआ था। दूसरा मैच आज 4 अगस्त को कोलंबो में खेला जा रहा है। टीम इंडिया जीत के लिए 241 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही है।
दूसरे वनडे मैच के बीच मोहम्मद सिराज ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। सिराज वनडे फॉर्मेट में 2023 से अब तक पावरप्ले में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
पथुम निसांका के रूप में मिला सिराज को 25वां विकेट
मोहम्मद सिराज ने दूसरे वनडे मैच में श्रीलंकाई ओपनर पथुम निसांका को पवेलियन भेजा था, यह 2023 से वनडे फॉर्मेट में सिराज का 25वां विकेट है। लिस्ट में श्रीलंकाई गेंदबाज दिलशन मदुशंका 22 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं तीसरे स्थान पर 17 विकेट के साथ साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी मार्को जेनसेन है।
2023 से वनडे फॉर्मेट में पावरप्ले में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची-
मोहम्मद सिराज- 25 विकेट
दिलशन मदुशंका- 22 विकेट
मार्को जेनसेन- 17 विकेट
जुनैद सिद्दीकी- 16 विकेट
लाहिरू कुमारा- 16 विकेट
शोरिफुल इस्लाम- 16 विकेट
सिराज ने दूसरे वनडे में किया यह खास कमाल
सिराज ने पारी की पहली ही गेंद पर श्रीलंकाई टीम के ओपनर पथुम निसांका को गोल्डन डक पर आउट कर दिया था। निसांका अच्छे फॉर्म में थे, पिछले मैच में उन्होंने अर्धशतकीय पारी भी खेली थी। आपको बता दें सिराज ने अपने वनडे करियर में पहली बार पारी की पहली ही गेंद पर विकेट लेने का कमाल किया है। सिराज जहीर खान, प्रवीण कुमार और देवाशीष मोहंती की खास सूची में भी शामिल हो गए हैं।
वनडे फॉर्मेट में पारी की पहली ही गेंद पर विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की सूची-
देवाशीष मोहंती, बनाम वेस्टइंडीज, 1999 (आर जैकब्स)
जहीर खान बनाम न्यूजीलैंड, 2001, (एम सिंक्लेयर)
जहीर खान बनाम श्रीलंका, 2002, (सनथ जयसूर्या)
जहीर खान बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2007 (माइकल क्लार्क)
जहीर खान बनाम श्रीलंका, 2009, (उपुल थरंगा)
प्रवीण कुमार बनाम श्रीलंका, 2010, (उपुल थरंगा)
मोहम्मद सिराज बनाम श्रीलंका, 2024, (पथुम निसांका)