BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

SL vs IND: ना रिंकू ना जायसवाल बल्कि ये 22 वर्षीय क्रिकेटर होगा सूर्यकुमार यादव के अनुसार टीम इंडिया का X फैक्टर

Suryakumar Yadav (Image Credit- Twitter X)

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय तीन मैचों की टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर है। तो वहीं टी20 सीरीज की शुरुआत आज 27 जुलाई को पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले पहले टी20 मैच से होगी। हालांकि, इस मैच के शुरू होने से पहले भारतीय टीम के नए टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का बड़ा बयान सामने आया है।

सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया के एक 22 वर्षीय खिलाड़ी को एक्स फैक्टर करार दिया है। बता दें कि हाल में ही सूर्युकुमार टीम इंडिया के रोहित शर्मा के बाद नए टी20 कप्तान बने हैं। हालांकि, जब रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद खेल के सबसे छोटे फाॅर्मेट से संन्यास की घोषणा की थी, उस समय उम्मीद थी कि इस फाॅर्मेट में हार्दिक टीम इंडिया के कप्तान बनेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

भारतीय क्रिकेट टीम मैनेजमेंट ने हार्दिक की जगह सूर्यकुमार यादव पर भरोसा दिखाया। तो वहीं अब टीम इंडिया के श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में जगह पाने वाले युवा रियान पराग (Riyan Parag) को लेकर बड़ा बयान दिया है।

सूर्यकुमार यादव ने रियान पराग को लेकर दिया बड़ा बयान

बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच के शुरू होने से पहले सूर्यकुमार यादव ने प्री मैच काॅन्फ्रेंस में कहा- ट्रोलिंग सभी प्रकार के खेलों का एक हिस्सा है और यह महत्वपूर्ण है कि एक खिलाड़ी इससे कैसे निपटता है।

मैंने हमेशा उन्हें (रियान पराग को) ऊंचा दर्जा दिया है। मैंने आईपीएल से पहले कहा था जब मैं उनसे NCA में मिला था कि उनके पास वह एक्स-फैक्टर है। उन्हें अन्य चीजों को एक तरफ रखकर उस पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है।

सूर्या ने आगे कहा- मुझे लगता है कि उसे इसका एहसास हो गया है और वह अब पूरी तरह से अलग खिलाड़ी है। जिस तरह से उन्होंने पिछले दो वर्षों में घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन किया है, वह एक बड़ा आधार तैयार करता है। मैं बहुत खुश हूं कि वह टीम के साथ यहां हैं।

Exit mobile version