Rohit Sharma (Photo Source: Getty Images)
SL vs IND 3rd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 7 अगस्त को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना है। इससे पहले भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोटिल हो गए हैं।
गौरतलब है कि तीन मैचों की वनडे सीरीज में अभी तक रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। दोनों टीमों के बीच पहला मैच टाई पर समाप्त हुआ था, जबकि दूसरे मैच में श्रीलंका ने भारत को 32 रनों से हराया। इन दोनों ही मुकाबलों में टीम इंडिया को लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत मिली थी, लेकिन इसके बावजूद वे जीत दर्ज नहीं कर सके।
वहीं अब सीरीज बराबर करने के लिए तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम जीत जरूर दर्ज करना चाहेगी, लेकिन इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोटिल हो गए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, रोहित ने अपनी दाहिनी जांघ में दर्द की शिकायत की, जिसके कारण उन्होंने नेट सत्र से बाहर होने का फैसला किया। उन्होंने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग अभ्यास में भी भाग नहीं लिया।
Rohit Sharma didn’t batted at all today – No batting no bowling – no fielding drills –
In last game over 12.5 attended by team physio while batting – There is some discomfort on that right thigh
Today’s rest looks like precautionary #RohitSharma𓃵 @RevSportzGlobal pic.twitter.com/iyN6Mu24rI— रोहित जुगलान Rohit Juglan (@rohitjuglan) August 6, 2024
भारत की ओर से रोहित शर्मा ने बनाए सर्वाधिक रन
आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने इस सीरीज में अभी तक शानदार बल्लेबाजी की है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ दोनों वनडे मैचों में अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने पहले मैच में 58 रनों की पारी खेली, जबकि दूसरे वनडे मैच में 64 रन बनाए। रोहित के अलावा बल्लेबाजी विभाग में कोई और बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका है। वे अगले मैच में भी अपने इस प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगे।
आपको बता दें कि पहले मैच में भारतीय टीम श्रीलंका द्वारा दिए गए 230 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिरी 14 गेंदों में 1 रन नहीं बना पाई थी और मुकाबला टाई हो गया था। जबकि दूसरे वनडे मैच में मेजबान टीम से मिले 241 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 208 रनों पर सिमट गई थी।