Skip to main content

ताजा खबर

SL vs IND : तीसरे वनडे से पहले रोहित शर्मा हुए बुरी तरह चोटिल, अभ्यास सत्र में नहीं लिया हिस्सा

SL vs IND तीसरे वनडे से पहले रोहित शर्मा हुए बुरी तरह चोटिल अभ्यास सत्र में नहीं लिया हिस्सा

Rohit Sharma (Photo Source: Getty Images)

SL vs IND 3rd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 7 अगस्त को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना है। इससे पहले भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोटिल हो गए हैं।

गौरतलब है कि तीन मैचों की वनडे सीरीज में अभी तक रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। दोनों टीमों के बीच पहला मैच टाई पर समाप्त हुआ था, जबकि दूसरे मैच में श्रीलंका ने भारत को 32 रनों से हराया। इन दोनों ही मुकाबलों में टीम इंडिया को लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत मिली थी, लेकिन इसके बावजूद वे जीत दर्ज नहीं कर सके।

वहीं अब सीरीज बराबर करने के लिए तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम जीत जरूर दर्ज करना चाहेगी, लेकिन इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोटिल हो गए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, रोहित ने अपनी दाहिनी जांघ में दर्द की शिकायत की, जिसके कारण उन्होंने नेट सत्र से बाहर होने का फैसला किया। उन्होंने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग अभ्यास में भी भाग नहीं लिया।

भारत की ओर से रोहित शर्मा ने बनाए सर्वाधिक रन

आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने इस सीरीज में अभी तक शानदार बल्लेबाजी की है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ दोनों वनडे मैचों में अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने पहले मैच में 58 रनों की पारी खेली, जबकि दूसरे वनडे मैच में 64 रन बनाए। रोहित के अलावा बल्लेबाजी विभाग में कोई और बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका है। वे अगले मैच में भी अपने इस प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगे।

आपको बता दें कि पहले मैच में भारतीय टीम श्रीलंका द्वारा दिए गए 230 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिरी 14 गेंदों में 1 रन नहीं बना पाई थी और मुकाबला टाई हो गया था। जबकि दूसरे वनडे मैच में मेजबान टीम से मिले 241 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 208 रनों पर सिमट गई थी।

আরো ताजा खबर

IPL 2025: ईशान किशन पर सनराइजर्स हैदराबाद ने बहाया करोड़ों पैसा, काव्या मारन हुई खुश

IPL 2025, Auction: Ishan Kishan & Kavya Maran (Photo Source: X)भारतीय युवा बल्लेबाज ईशान किशन को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा। ऑक्शन...

IPL 2025 Mega Auction: वेंकटेश अय्यर की हुई घर वापसी लेकिन KKR ने खर्च की भारी भरकम रकम

Venkatesh Iyer (Photo Source: BCCI/IPL)इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने भारतीय ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया...

IPL 2025: 9 साल बाद चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे अश्विन, फ्रेंचाइजी ने स्पिनर पर खर्च किए इतने करोड़

R Ashwin (Photo Source: X)आईपीएल 2024 मेगा ऑक्शन 24 नवंबर को सउदी अरब, जेद्दा में हो रहा है। पहले राउंड में 12 मार्की प्लेयर्स पर जमकर पैसों की बरसात हुई...

‘उन्होंने इसके लिए बड़ी कीमत चुकाई है’ PBKS द्वारा श्रेयस अय्यर और अर्शदीप सिंह को बड़ी राशि में खरीदने के बाद टाॅम मूडी

Tom Moody (Image Credit- Twitter X)IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 के लिए इस समय मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में हो रहा है। दुनिया की सबसे महंगी...