Skip to main content

ताजा खबर

SL vs IND: तीसरे टी-20 में वाशिंगटन सुंदर ने अपने नाम किया प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार

SL vs IND: तीसरे टी-20 में वाशिंगटन सुंदर ने अपने नाम किया प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार

Sri Lanka vs India, 3rd T20I (Image Credit- Twitter X) –

भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया, जहां मैच सुपर ओवर तक गया। हालांकि, अंत में भारत ने यह मुकाबला अपने नाम किया। इसके साथ ही मेहमान टीम ने श्रीलंका को तीन मैचों की टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप भी कर दिया। वाशिंगटन सुंदर को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने बल्लेबाजी में 25 रन बनाने के अलावा चार ओवर के स्पैल में 23 रन देकर दो विकेट चटकाए। इसके अलावा सुपर ओवर में भी शानदार गेंदबाजी की।

पावरप्ले में भारत ने गंवा दिए 5 विकेट

इससे पहले बारिश के कारण मुकाबला देर से शुरू हुआ। श्रीलंका ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब हुई और पावरप्ले के अंदर ही उसने अपने पांच शीर्ष क्रम के बल्लेबाज खो दिए। 48 के स्कोर पर मेन इन ब्लू ने 5 विकेट गंवा दिए।

हालांकि, इसके बाद शुभमन गिल और शिवम दुबे ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने छठे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। गिल ने 37 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 39 रन बनाए, जबकि दुबे ने 13 रनों का योगदान दिया। वहीं रियान पराग और वाशिंगटन सुंदर ने उपयोगी पारियां खेलते हुए क्रमश: 26 और 25 रन बनाए।

इस तरह भारत ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 137 रनों का टोटल बनाया। श्रीलंका की ओर से महीश तीक्षणा ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। वहीं वानिंदु हसरंगा को दो विकेट मिले। चामिंदु विक्रमसिंघे, असिथा फर्नांडो और रमेश मेंडिस ने 1-1 विकेट चटकाए।

श्रीलंका के हाथ से जीत फिसली

138 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका एक समय जीत के कगार पर थी, लेकिन रिंकू सिंह और सूर्यकुमार यादव के ओवरों ने पूरा मैच पलटकर रख दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका और कुसल मेंडिस ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी की। निसांका 26 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें बिश्नोई ने आउट किया। इसके बाद मेंडिस और परेरा ने महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई और टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया।

कुसल मेंडिस अपने अर्धशतक से चूक गए और 43 के निजी स्कोर पर रवि बिश्नोई का शिकार बने। हसरंगा (3) और कप्तान चरित असलांका (0) सस्ते में पवेलियन लौट गए। कुसल परेरा शानदार लय में दिख रहे थे और ऐसा लग रहा था कि वह जीत दिलाकर वापस लौटेंगे, लेकिन जीत श्रीलंका के हाथ से फिसल गई।

19वें ओवर में रिंकू सिंह ने पहले कुसल परेरा (46) को अपना शिकार बनाया। इसके बाद इसी ओवर की आखिरी गेंद पर रमेश मेंडिस (3) को भी पवेलियन की राह दिखाई। आखिरी ओवर में श्रीलंका को जीत के लिए 6 रनों की जरूरत थी और गेंदबाजी करने खुद कप्तान सूर्यकुमार यादव आए। उन्होंने मात्र 5 रन देकर दो विकेट लिए और मैच टाई हो गया। श्रीलंका 20 ओवर में 8 विकेट पर 137 रन ही बना सकी। इसके बाद सुपर ओवर खेलने उतरी श्रीलंका ने दो विकेट खोकर दो रन बनाए और टीम इंडिया ने पहली हीं गेंद पर चौका लगाकर जीत दर्ज की।

আরো ताजा खबर

“अगली चार टेस्ट पारियों में दो शतक लगाएंगे विराट”- पूर्व चीफ सेलेक्टर ने की भविष्यवाणी

Virat Kohli (Photo Source: Getty Images)पूर्व भारतीय क्रिकेटर और चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा ने विराट कोहली की मौजूदा फॉर्म के बीच अपना समर्थन दिया है और भविष्यवाणी की है कि...

On This Day: 2017 में रोहित शर्मा के बल्ले से आई थी सुनामी, वह सबसे तेज T20I शतक बनाने वाले बने पहले भारतीय

Rohit Sharma (Photo Source: X)On This Day: 2017 में आज ही के दिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 35 गेंदों में शतक लगाकर इतिहास रचा था। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ...

U19 Womens Asia Cup 2024: भारत ने जीता उद्घाटन संस्करण का खिताब, फाइनल में बांग्लादेश को हराया

U19 Womens Asia Cup (Photo Source: X)भारत की अंडर-19 टीम ने गोंगडी त्रिशा के शानदार अर्धशतक और गेंद से शानदार प्रदर्शन की बदौलत रविवार को मलेशिया के कुआलालंपुर में बांग्लादेश...

आकाश चोपड़ा ने चुना इस साल के टॉप 5 T20I गेंदबाज, बुमराह को नहीं दी अपनी लिस्ट में जगह

Aakash Chopra and Jasprit Bumrah. (Image Source: X/BCCI)क्रिकेट एक्सपर्ट और भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने 2024 के टॉप 5 T20I तेज गेंदबाजों की अपनी लिस्ट से भारत के...