BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

SL vs IND: “ज्यादा ही Oversmart बन रहा है….”- ऋषभ पंत की खराब विकेटकीपिंग देख फैंस का ठनका माथा

SL vs IND: “ज्यादा ही Oversmart बन रहा है….”- ऋषभ पंत की खराब विकेटकीपिंग देख फैंस का ठनका माथा

SL vs IND: “ज्यादा ही Oversmart बन रहा है….”- ऋषभ पंत की खराब विकेटकीपिंग देख फैंस का ठनका माथा

Rishabh Pant (Photo Source: X/Twitter)

भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ तीसरा वनडे मैच और सीरीज हारने की कगार पर खड़ी है। रन चेज में टीम की बल्लेबाजी क्रम फिर से ताश की पत्तों की तरह बिखर गई है। भारत ने 249 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 101 रन के स्कोर पर 8 विकेट गंवा दिए हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत की विकेटकीपिंग चर्चा का विषय बनी हुई है।

श्रीलंका की पारी के दौरान ऋषभ पंत द्वारा खराब विकेटकीपिंग देखने को मिली है। ऋषभ की गलती के वजह से भारत को महीश तीक्षणा का विकेट नहीं मिल पाया।

ऋषभ पंत ने बेल्स गिराने में लिया ज्यादा वक्त

श्रीलंका की पारी का 49वां ओवर कुलदीप यादव ने फेंका था। ओवर की आखिरी गेंद पर महीश तीक्षणा ने क्रीज से आगे बढ़कर शॉट खेलने का प्रयास किया था, लेकिन वह गेंद को मिस कर गए। विकेटकीपर ऋषभ पंत के पास तीक्षणा को स्टंप आउट करने का मौका था, क्योंकि वह क्रीज से काफी ज्यादा आगे बढ़ गए थे। लेकिन पंत ने बेल्स गिराने के लिए ज्यादा वक्त ले लिया।

इसके बाद ऑनफील्ड अंपायर ने तीसरे अंपायर की मदद ली। महीश तीक्षणा को लग रहा था कि वह आउट है, और वह तीसरे अंपायर के फैसले से पहले ही पवेलियन की ओर वापस जा रहे थे। रिप्ले में पता चला कि स्टंपिंग होने से पहले महीश तीक्षणा क्रीज में वापस लौट आए थे, ऐसे में तीसरे अंपायर ने तीक्षणा को नॉट-आउट करार दिया।

यहां देखें ऋषभ पंत की विकेटकीपिंग पर फैंस के रिएक्शन-

श्रीलंका ने तीसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरुआत की थी। अविष्का फर्नांडो और कुसल मेंडिस के बीच पहले विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी हुई थी। अविष्का फर्नांडो ने 102 गेंदों में 96 रनों की सर्वाधिक पारी खेली। वहीं पथुम निसांका ने 45 और कुसल मेंडिस ने 59 रनों की पारी खेली, जिसके चलते टीम ने 248 रन बोर्ड पर लगाए थे।

Exit mobile version