Afghanistan Cricket Team (Photo Source: X/Twitter)
SL vs AFG: अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच इस वक्त एकमात्र टेस्ट मैच खेला जा रहा है। दूसरी पारी में अफगानिस्तान की टीम ने शानदार वापसी की है। इसी बीच अफगानिस्तान को तगड़ा झटका लग चुका है। अफगानिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद सलीम को दूसरे दिन ग्रेड-2 हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई थी। जिसके चलते वह मैच से बाहर हो चुके हैं। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मोहम्मद सलीम की वापसी को लेकर बड़ी जानकारी साझा की है।
SL vs AFG: लगभग चार हफ्तों के लिए बाहर हुए मोहम्मद सलीम
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, ‘तेज गेंदबाज मोहम्मद सलीम को एकमात्र टेस्ट मैच के दूसरे दिन बाएं हैमस्ट्रिंग ग्रेड-2 में खिंचाव आ गया। जिसके कारण वह चल रहे टेस्ट मैच से बाहर हो चुके हैं। और वह कम से कम अगले चार हफ्तों के लिए बाहर हो गए हैं। आपके जल्दी स्वस्थ होने की कामना करते हैं।’
🚨 INJURY ALERT 🚨
Fast-bowler Mohammad Saleem sustained a grade 2 left hamstring strain on Day 2 of the #SLvAFG, which rules him out of the ongoing test match and at least for the next four weeks.
Wish you a swift recovery, Saleem! 🤲#AfghanAtalan pic.twitter.com/FWsxARsNIO
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) February 4, 2024
दूसरी पारी में शानदार नजर आ रही है अफगानिस्तान की टीम
श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच चल रहे एकमात्र टेस्ट मैच की बात करें तो अफगानिस्तान की टीम पहली पारी में 198 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। रहमत शाह ने सर्वाधिक 91 रन की पारी टीम के लिए खेली। श्रीलंका के लिए पहली पारी में विश्वा फर्नांडो ने सर्वाधिक 4 विकेट लिया था। वहीं असिथा फर्नांडो और प्रभात जयसूर्या ने 3-3 विकेट लिए थे।
श्रीलंकाई टीम ने पहली पारी में 439 रन बनाए। दिमुथ करूणारत्ने ने 77 और दिनेश चांदीमल ने 107 रनों की पारी खेली। वहीं एंजेलो मैथ्यूज ने 259 गेंदों में 14 चौके और 3 छक्कों की मदद से 141 रनों की सर्वाधिक पारी खेली। अफगानिस्तान के लिए नवीद जादरान ने सर्वाधिक 4 विकेट लिया। वहीं निजत मसूद और कैस अहमद ने 2-2 विकेट लिए थे।
दूसरी पारी में अफगानिस्तान शानदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रही है। तीसरे दिन के अंत तक टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 199 रन बना लिए हैं। इब्राहिम जादरान (101*) और रहमत शाह (46*) रन पर नाबाद है। नूर अली (47 रन) पर असिथा फर्नांडो के शिकार बन गए।