Site icon BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Shubman Gill के पास है शानदार Bracelet जीतने का मौका, दुबई के गेंदबाज ने दिया खास चैलेंज

Shubman Gill (Image Credit- Instagram)
Shubman Gill Image Credit Instagram

इन दिनों Shubman Gill टीम इंडिया के लिए धाकड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं, वहीं भारत के अलावा दुबई में भी इस बल्लेबाज का क्रेज देखने को मिल रहा है। ऐसे में आज हम आपको गिल से जुड़ी एक ऐसी खबर बताने वाले हैं, जिसे पढ़कर आप हैरान हो जाएंगे।

Shubman Gill को दुबई के एक शख्स ने दिया खास चैलेंज

समय के साथ Shubman Gill को लेकर क्रिकेट जगत में क्रेज बढ़ता ही जा रहा है, इस बीच अब बल्लेबाज से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है। जहां इस वायरल वीडियो को दुबई के एक गेंदबाज ने बनाया है, जिसमें ये गेंदबाज शुभमन को चुनौती देता हुआ नजर आ रहा है। Rahul Sagar नाम के इस गेंदबाज ने वीडियो में कहा कि-शुभमन गिल अगर आप मेरे ओवर में 3 छक्के मारते है, तो मैं आपको 18 कैरेट का ये Gold और Diamond का Bracelet दूंगा। आगे राहुल ने कहा कि- मुझे पता है आप CT के लिए दुबई में हो और मैं भी यहां रहता हूं, आप जो लोग वीडियो देख रहे हो वो गिल को टैग करे। वहीं गिल जिसके कमेंट का जवाब देंगे, मैं उसे टीम इंडिया और पाकिस्तान मैच का टिकट दूंगा।

कुछ इस तरह दिया गया Shubman Gill को चैलेंज

अलग ही स्वैग में रहता है टीम इंडिया का ये बल्लेबाज

Ricky Ponting ने Shubman Gill को लेकर बयान दिया है

वहीं इस समय हर कोई Shubman Gill की तारीफ कर रहा है, जहां इस लिस्ट में Ricky Ponting का नाम भी जुड़ गया है। हाल ही में Ricky Ponting ने गिल को लेकर बयान दिया, इस दौरान उन्होंने कहा कि- शुभमन इस समय दुनिया का नंबर एक बल्लेबाज बनने का पूरी तरह हकदार है, ये भारत के लिए एक अच्छा संकेत है कि गिल ने चैंपियंस ट्रॉफी के पहले गेम में ही रन बनाना शुरू कर दिया है।

बांग्लादेश के खिलाफ धाकड़ पारी खेली थी Shubman Gill ने

*Shubman Gill ने दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था शानदार शतक।
*गिल ने 129 गेदों पर बनाए थे कुल 101 रन और लगाए थे 9 चौके अलावा 2 छक्के भी।
*दूसरी ओर ICC टूर्नामेंट में शुभमन गिल का ये पहला शतक था, जिसे लेकर वो खुश थे।
*वहीं गेंदबाजी में उस मैच में भारतीय टीम की तरफ से शमी ने अपने नाम किए थे 5 विकेट।

Exit mobile version