BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Shubman Gill के जन्मदिन पर खिलाड़ियों ने मचाया था धमाल, सभी का डांस था बेहद कमाल

Shubman Gill के जन्मदिन पर खिलाड़ियों ने मचाया था धमाल सभी का डांस था बेहद कमाल

Shubman Gill के जन्मदिन पर खिलाड़ियों ने मचाया था धमाल सभी का डांस था बेहद कमाल

Image Source- TwitterX

हाल ही में बल्लेबाज Shubman Gill ने अपना जन्मदिन मनाया था, इस दौरान उनका केक काटने वाला वीडियो सामने आया था। लेकिन अब गिल के जन्मदिन की पार्टी से काफी सारी तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वो टीम इंडिया के साथी खिलाड़ियों के साथ धमाल मचाते हुए नजर आ रहे हैं और इस दौरान गिल के साथ उनके पक्के दोस्त भी मौजूद हैं।

अब शुरू होगी टेस्ट सीरीज की तैयारी

टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज होगी, पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। ऐसे में Duleep Trophy का पहला मैच खेल चुके Shubman Gill, केएल राहुल, पंत, यश दयाल सहित कई खिलाड़ी इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुने गए हैं और अब ये सभी Duleep Trophy का अगला मैच नहीं खेलेंगे।

गजब ही पार्टी की थी भाई Shubman Gill ने तो

*Shubman Gill की बर्थडे पार्टी से सामने आई कुछ तस्वीरें और वीडियो।
*गिल की पार्टी में मौजूद थे केएल राहुल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर।
*जहां इन खिलाड़ियों ने जमकर किया था डांस, हो गए थे सभी एक दम क्रेजी।
*इस दौरान शुभमन खुद DJ के पास जाकर कर रहे थे गानों पर वाइब।

Shubman Gill और बाकी खिलाड़ियों की तस्वीरें

एक नजर डालते हैं गिल के इस वीडियो पर

View this post on Instagram

A post shared by Dj yogii (@djyogiiofficial)

धमाल तो पूरा मचाया था सभी ने मिलकर

View this post on Instagram

A post shared by Shubman addicted (@shubmangill_obsession.2)

कुछ नाम गायब हैं टीम इंडिया से

जी हां, बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए जो टीम इंडिया चुनी गई है, उस टीम से कई बड़े नाम अब गायब हैं। जहां इस टीम में स्टाइलिश बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का चयन नहीं हुआ है, साथ ही लगातार मौका मिलने के बाद भी फ्लॉप रहे केएस भरत और रजत पाटीदार भी इस टीम का हिस्सा नहीं है। टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच 19 सितम्बर से चेन्नई में खेला जाएग, उसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 27 तारीख से कानपुर में होगा। दूसरी ओर इस टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज भी खेली जाएगी, जिसमें कुल 3 मैच होंगे।

Exit mobile version