चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया। इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। टीम को जीतता देख सभी फैंस को गौतम गंभीर के चेहरे पर मुस्कान देखने का मौका भी मिला।
श्रेयस अय्यर ने कुछ इस अंदाज में मनाया जीत का जश्न
श्रेयस अय्यर ने 3 गेंदों में 6 रन बनाए और टीम के मैच जीतने के बाद ही उन्होंने विकेट उखाड़ कर हाथ में ले लिए और अपने ग्लव्स को विकेट पर लगा दिया। इसे देखकर एक फैन ने कहा की ऐसा लग रहा की किसी डंडे पर खोपड़ी लगी हुई है तो एक फैन ने बोला यह तो तांत्रिक स्टाइल में जीत का जश्न मनाया जा रहा है। आइए आप भी देखें वह फोटो।
THE WINNING CELEBRATION FROM CAPTAIN SHREYAS IYER. 🥶 pic.twitter.com/09EDZHfKYK
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 26, 2024
Shreyas iyer IPL FINAL, KKR vs SRH (Pic Source X)
केकेआर ने 10 साल बाद फिर से ट्रॉफी पर अपना नाम दर्ज कराया है। कोलकाता ने तीसरी बार आईपीएल का खिताब जीता है। केकेआर ने इससे पहले गौतम गंभीर के नेतृत्व में 2012 और 2014 में ट्रॉफी जीती थी।
श्रेयस अय्यर का बेहतरीन नेतृत्व
अक्टूबर-नवंबर में वनडे विश्व कप के बाद का समय श्रेयस अय्यर के लिए कठिन था। उन्हें पीठ दर्द ने परेशान कर दिया था जिसके वजह से वह इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल सके थे। इसके बाद वह रणजी ट्रॉफी में भी मुंबई के लिए नियमित रूप से खेलने में असमर्थ रहे। बेंगलुरु स्थित एनसीए ने श्रेयस को फिट करार दिया था लेकिन साथ ही चोट भी उन्हें परेशान कर रही थी।
इन सबका नतीजा यह हुआ कि श्रेयस को बीसीसीआई ने सालाना कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया। श्रेयस को जब टीम से बाहर कर दिया गया तो कई लोग हैरान रह गए। श्रेयस पिछले साल चोट के कारण आईपीएल नहीं खेल सके थे। इस बात को लेकर बार-बार चर्चा होती रही कि चोट के कारण वह इस साल खेलेंगे या नहीं। लेकिन श्रेयस ने टीम को सफलता दिलाकर खिताब जिताया।
श्रेयस का कौशल उनकी फील्डिंग और गेंदबाजी में बदलाव से साफ झलक रहा था। उन्होंने तेज गेंदबाजों और स्पिनरों को अच्छे से संभाला। इस सीजन में टीमें लगातार दो सौ, ढाई सौ का आंकड़ा पार कर रही थी। श्रेयस ने गेंदबाजों का हौसला बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कप्तान के तौर पर जिम्मेदारी लेते हुए कई मैचों में फिनिशर की भी भूमिका निभाई।