Rohit Sharma (Image Credit- Twitter X)
लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में आज 29 अक्टूबर, रविवार को भारत और इंग्लैंड के बीच जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 29वां मैच खेला जा रहा है। बता दें कि मैच में टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने वाली भारतीय टीम का टाॅप ऑर्डर इंग्लिश गेंदबाजी के आगे बिखर गया।
हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा (87), केएल राहुल (39) और सूर्यकुमार यादव (49) की पारियों की बदौलत, टीम इंडिया इंग्लैंड के सामने जीत के लिए एक संम्मानजनक स्कोर रखने में कामयाब रही। तो वहीं भारतीय पारी के दौरान रोहित शर्मा एक शाॅट ऑफ द डे भी खेलते हुए नजर आए थे।
बता दें कि भारतीय पारी के तीसरे ओवर में रोहित शर्मा ने डेविड विली को आड़े हाथ लेते हुए ओवर में कुल 18 रन बटोरे। साथ ही इस ओवर में रोहित ने डेविड विली की एक गेंद पर आगे बढ़ते हुए एक मिड ऑन की ओर शानदार छक्का जड़ा।
देखें रोहित शर्मा के इस शाॅट की वीडियो
A post shared by ICC (@icc)
भारत बनाम इंग्लैंड, वर्ल्ड कप 2023 मैच- 29, पहली पारी का हाल:
तो वहीं आपको इस मैच के बारे में विस्तार से बताएं तो टाॅस जीतकर इंग्लैंड ने भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया है। इसके बाद भारत एक खराब शुरूआत के बाद भी इंग्लैंड के सामने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाने में कामयाब रही।
दूसरी ओर, इंग्लैंड की गेंदबाजी के बारे में बात करें तो सभी गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और डेविड विली को सर्वाधिक 3 विकेट मिले। इसके अलावा क्रिस वोक्स व आदिल रशीद को 2-2 विकेट मिले, तो मार्क वुड 1 विकेट लेने में कामयाब रहे।
खैर, अब देखने लायक बात होगी कि इस मैच में कौनसी टीम जीत हासिल करती है?
ये भी पढ़ें- World Cup 2023: फिर से लीक हुआ बाबर आजम का WhastApp चैट, आग की तरह फैला वीडियो