Shivam Dube (Image Credit- Twitter X)
जब भी टी20 क्रिकेट में धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ियों की बात होती है, तो उस लिस्ट में Shivam Dube का नाम जरूर आता है। जहां ये खिलाड़ी तेज गेंदबाजी के अलावा लंबे-लंबे छक्के मारने के लिए भी मशहूर है, जिसका नजारा दुबे ने एक बार फिर से दिखाया है और अब उनका ये वीडियो फैन्स के बीच काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
CSK टीम ने नहीं छोड़ा Shivam Dube का साथ
दूसरी ओर Shivam Dube कई टीमों से IPL खेल चुके हैं, लेकिन काफी समय से वो CSK टीम का हिस्सा थे। ऐसे में आगे भी वो चेन्नई टीम के साथ बने रहेंगे, जहां इस टीम ने दुबे को पहले ही रिटेन कर लिया है। वैसे कुछ समय पहले दुबे चोटिल हो गए थे, जिसके कारण वो टीम इंडिया से बाहर हो गए थे लेकिन वो फिट होकर अब मुंबई टीम के लिए घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं।
Shivam Dube का ये छक्का देख सभी के होश उड़ गए
*सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में मुंबई ने विदर्भ को हराया।
*वहीं इस मैच में Shivam Dube ने खेली थी 22 गेंदों पर 37 रनों की तेज पारी।
*इस दौरान उन्होंने मारा था काफी लंबा, सीधे मैदान के बाहर जा गिरी थी वो गेंद।
*साथ ही कैमरे में भी कैद नहीं हो पाई थी उस गेंद की तेजी, वीडियो हुआ वायरल।
आप भी देखो Shivam Dube का शानदार छक्का
That is HUGE! 😮
Shivam Dube hammered one out of the park for a massive 6⃣ 🔥 🏟️#SMAT | @IDFCFIRSTBank
Scorecard ▶️ https://t.co/6VsAOYwAI8 pic.twitter.com/q2WFsYSP66
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 11, 2024
सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहता है ये खिलाड़ी
A post shared by shivam dube (@dubeshivam)
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अब कितने मैच बाकी हैं?
वहीं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की 4 टॉप की टीमें सामने आ गई हैं, जो एक दूसरे के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले खेलेंगी। जहां टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले 13 दिसंबर को बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाएंगे, जिसमें पहला सेमीफाइनल बड़ौदा और मुंबई के बीच होगा। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में दिल्ली टीम के सामने मध्य प्रदेश की चुनौती रहने वाली है, दूसरी ओर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल रविवार, 15 दिसंबर को बैंगलोर में ही खेला जाएगा और देखना अहम होगा इस बार कौन ट्रॉफी अपने नाम करता है।