BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Shikhar Dhawan ने लगाई दूसरी शादी करने की गुहार, जिसे सुन उनके पिता ने लगा दी कड़ी फटकार

Shikhar Dhawan ने लगाई दूसरी शादी करने की गुहार जिसे सुन उनके पिता ने लगा दी कड़ी फटकार

Shikhar Dhawan ने लगाई दूसरी शादी करने की गुहार जिसे सुन उनके पिता ने लगा दी कड़ी फटकार

Shikhar Dhawan (Image Credit- Instagram)

Shikhar Dhawan की फनी रील्स में उनके माता-पिता भी नजर आते हैं, साथ ही वो रील्स भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होती है। ऐसा ही कुछ एक बार फिर से देखने को मिला है, जहां धवन ने एक नई रील वीडियो शेयर की है और इस रील में वो अपने पिता जी एक बड़ी बात बोलते हुए नजर आ रहे हैं।

अलग-अलग लीग खेलने में लगे हैं Shikhar Dhawan

जी हां, Shikhar Dhawan ने साल 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था, उसके बाद उनका पूरा फोकस अलग-अलग लीग खेलने में है। संन्यास लेने के तुरंत बाद गब्बर ने सबसे पहले LLC में अपना जलवा दिखाया था, उसरे बाद वो नेपाल लीग खेलने गए थे। अब खबर ये है कि वो रैना और हरभजन सिंह के साथ एक और किसी बड़ी लीग में खेलते हुए नजर आएंगे जल्द ही।

OMG! अब Shikhar Dhawan को दूसरी शादी करनी है

*Shikhar Dhawan ने अपने इंस्टा अकाउंट पर काफी फनी रील शेयर की है।
*रील में धवन ने अपने पिता से कहा- पापा में दूसरी शादी करना चाहता हूं।
*उनके पिता बोले-अरे मैंने तेरी पहली शादी तेरे मुंह पर हेलमेट लगा के करवाई थी।
*जिसके बाद उदास होकर बैठ गए थे शिखर, फैन्स ने किए गजब के कमेंट्स।

Shikhar Dhawan की फनी रील आप को पसंद आएगी काफी

View this post on Instagram

A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)

गब्बर का अंदाज ही गजब है

View this post on Instagram

A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)

शिखर का करियर काफी शानदार रहा था

वहीं शिखर धवन का इंटरनेशनल करियर काफी ज्यादा शानदा रहा था, साथ ही धवन ने भी अपने डेब्यू टेस्ट मैच में शतक जड़ा था। इस धाकड़ बल्लेबाज ने अपने करियर में कुल 34 टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें शिखर ने 7 शतक के अलावा 5 अर्धशतक लगाए थे। तो 167 वनडे इंटरनेशनल मैचों में गब्बर के बल्ले से 17 शतक और 39 अर्धशतक निकले थे, वहीं 68 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 11 अर्धशतक लगाए थे। शिखर धवन ने अपने करियर का आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2022 में खेला था, उसके बाद उनको मौका नहीं मिला और फिर धवन की जगह टीम में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने ली थी।

Exit mobile version