Hardik, Shikhar Dhawan And Jasprit Bumrah (Image Credit- Instagram)
Shikhar Dhawan का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को अलग-अलग फिल्मी नाम दिए हैं। गब्बर ने बादशाह ऑफ क्रिकेट बल्लेबाज विराट तो बताया, तो तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को क्रिकेट का एंग्री यंग मैन करार दिया। साथ ही धवन ने हार्दिक और बुमराह को भी ऐसा नाम दिया है, जो आपको काफी पसंद आएगा।
बुमराह और हार्दिक दोनों ब्रेक पर हैं
Shikhar Dhawan ने इन दोनों को क्या नाम दिया वो भी आपको बताएंगे, लेकिन उससे पहले थोड़ी जसप्रीत बुमराह और हार्दिक की बात कर लेते हैं। जहां हार्दिक को एक लंबा ब्रेक मिला है, तो बुमराह का लंबा ब्रेक खत्म हो रहा है। एक तरफ हार्दिक पांड्या अब सीधे अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेंगे, वहीं बुमराह ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद से कोई भी मैच नहीं खेला है और अब वो बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच खेलते हुए दिखेंगे।
Shikhar Dhawan ने गजब नाम दिए हैं बुमराह-हार्दिक को
*विराट-सिराज के अलावा शिखर धवन ने हार्दिक और बुमराह को भी दिए नाम।
*Shikhar Dhawan ने हार्दिक पांड्या को फिल्मी तौर पर ‘दबंग’ नाम दिया है।
*वहीं गब्बर ने रफ्तार के सौदागर जसप्रीत बुमराह को तो शहंशाह ही बता डाला।
*ऐसे में अब फैन्स को शिखर धवन का नाम देना काफी ज्यादा ही पसंद आ रहा है।
बुमराह-हार्दिक को लेकर इस वीडियो में बात की Dhawan ने
A post shared by Shefali Bagga (@shefalibaggaofficial)
वापसी की तैयारी कर रहे हैं अब बुमराह
A post shared by jasprit bumrah (@jaspritb1)
एक-एक कर हर प्रारूप से हुई थी शिखर धवन की छुट्टी
दूसरी ओर अपने समय के धाकड़ बल्लेबाजज शिखर धवन को अचानक टीम इंडिया से बाहर नहीं किया गया था, एक-एक कर के धवन की हर प्रारूप से छुट्टी हुई है। सबसे पहले इस खिलाड़ी की टेस्ट टीम से छुट्टी हुई थी, जहां धवन ने साल 2018 में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था। उसके बाद साल 2021 में गब्बर ने टीम इंडिया से अपना आखिरी टी20 मैच खेला था, तो साल 2022 में इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया से आखिरी वनडे मैच खेला था। जिसके बाद इस खिलाड़ी ने संन्यास लेने का फैसला किया था।