BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Sheffield Shield के एक मुकाबले में आउट दिए जाने के बाद Jake Fraser-McGurk की मैदान पर हुई वापसी, पढ़ें पूरी खबर 

Sheffield Shield के एक मुकाबले में आउट दिए जाने के बाद Jake Fraser-McGurk की मैदान पर हुई वापसी, पढ़ें पूरी खबर 

#image_title

Sheffield Shield (Image Credit- Twitter X)

ऑस्ट्रेलिया के जारी घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड के 16वें विक्टोरिया बनाम साउथ ऑस्ट्रेलिया मैच में एक बड़ी ही अजीब घटना देखने को मिली है। बता दें कि मैच में साउथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी जेक फ्रेजर मैगर्क (Jake Fraser-McGurk) को मैदानी अंपायर द्वारा आउट दिए जाने के बाद दोबारा से मैदान पर वापसी करते हुए देखा गया। तो वहीं आपको बता दें कि खिलाड़ी को विरोधी टीम विक्टोरिया के कप्तान विल सदरलैंड की काॅल के बाद वापिस बुलाया गया।

एडिलेड ओवल में खेले जा रहे इस मैच में जब साउथ ऑस्ट्रेलिया के जेक फ्रेजर मैगर्क 19 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तो वहीं 30वें ओवर में एक गेंद पर तेज शाॅट खेलने का प्रयास करते हैं, लेकिन गेंद बल्ले से संपर्क बिना हुए ही विकेटकीपर के हाथ से छिटककर पहली स्लिप के हाथों में जा गिरती है।

तो वहीं इस दौरान गेंदबाजी की अपील पर जेक फ्रेजर मैगर्क को मैदानी अंपायर द्वारा आउट करार दे दिया जाता है। हालांकि, इसके बाद विक्टोरिया के कप्तान विल सदरलैंड की अपील पर मैगर्क क्रीज पर वापसी करते हैं। इसके बाद उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 106 गेंदों में 101 रनों की शानदार पारी खेली। साथ ही इस पारी की बदौलत विक्टोरिया के खिलाफ इस मैच में साउथ ऑस्ट्रेलिया अच्छी स्थिति में पहुंच गई है।

देखें जेक फ्रेजर मैगर्क के साथ हुई इस विचित्र घटना की वायरल वीडियो

Bizarre scenes at Adelaide Oval as Jake Fraser-McGurk is given out caught, but is allowed to keep batting moments later 😲 #SheffieldShield pic.twitter.com/WaDPTGYkt3

— cricket.com.au (@cricketcomau) November 29, 2023

दूसरी ओर, जब इस बात को लेकर जेक फ्रेजर मैगर्क से बातचीत की गई तो उन्होंने विजडन से कहा है कि उन्हें अंपायर के फैसले पर विश्वास नहीं हो रहा था, लेकिन इसके बाद अंत में यह एक सही फैसला रहा।

ये भी पढ़ें- वुमैंस क्रिकेट पर मेहरबान हुआ MCA, भारत के इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैचौं के लिए स्टेडियम में निशुल्क प्रवेश

Exit mobile version