BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Shardul Thakur ने नहीं बताया अपनी गेंदबाजी का राज, चालाकी से दिया जवाब हुआ वायरल

#image_title

Shardul Thakur (Image Credit- Instagram)

वर्ल्ड कप जैसे मेगा टूर्नामेंट में टीम इंडिया के पास भी एक से बढ़कर एक ऑलराउंडर हैं, जिसमें से एक नाम Shardul Thakur का भी है। जो गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी मैच को पलटने का दम रखते हैं और टीम इंडिया को इस खिलाड़ी से काफी उम्मीदें हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर शार्दुल का एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, जिसमें ऑलराउंडर का जवाब सुनने लायक है।

Shardul Thakur को मिला है टीम में खास नाम

जी हां, टीम इंडिया में हमेशा से किसी ना किसी खिलाड़ी को एक खास नाम से पुकारा जाता है, ऐसा ही कुछ Shardul Thakur के साथ भी है। जहां शार्दुल के नाम के आगे साथी खिलाड़ी Lord शब्द का इस्तेमाल करते हैं और कई बार कमेंट्री में भी उनका इसी नाम से बुलाया जाता है।

भगवान भरोसे गेंदबाजी करते हैं Shardul Thakur

*Shardul Thakur से उनकी गेंदबाजी को लेकर किया गया था सवाल।
*जिसमें Wobble seam से जुड़ा सवाल हुआ था शार्दुल ठाकुर से।
*लेकिन इस सवाल का शार्दुल ने दिया बड़ा ही गोलमोल सा जवाब।
*ठाकुर बोले- मुझे खुद नहीं पता गेंद पड़ने के बाद क्या होता है, कुछ खास नहीं करता।

Shardul Thakur के उस मजेदार वीडियो पर डालते हैं एक नजर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

शुभमन गिल को लेकर अपडेट आई थी

टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाजी शुभमन गिल को लेकर लगातार नई-नई खबरें सामने आ रही है, इसी कड़ी में ये खबर सामने आई थी की गिल को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था और अब उन्हें छुट्टी मिल गई है। डेंगू का शिकार हुए गिल ना तो अफगान टीम के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे और ना ही पाकिस्तान के खिलाफ, ऐसे में 19 अक्टूबर के दिन बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच के जरिए वो टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं। वैसे टीम इंडिया का अगला मैच कल है, ये मैच दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला जाना है और इस मैच में फिर से विराट और नवीन का आमना-सामना होगा।

एयरपोर्ट से सामने आया टीम का ये वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें

Exit mobile version