BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Saurashtra Premier League का मीडिया पार्टनर बना CricTracker

#image_title

CricTracker (Image Credit- Twitter)

क्रिकट्रैकर (CricTracker) को यह बताते हुए बड़ी खुशी हो रही है कि वह आगामी सौराष्ट्र प्रीमियर लीग (Saurashtra Premier League) के लिए मीडिया पार्टनर बना है। बता दें कि इससे पहले क्रिकट्रैकर Mzansi Super League (MSL), Qatar T10 और Vanuatu T10 जैसे कई वैश्विक टूर्नामेंट का मीडिया पार्टनर बन चुका है।

तो वहीं आगामी सीजन के लिए सौराष्ट्र प्रीमियर लीग से एसोसिएशन क्रिकट्रैकर की इस क्षेत्र में निरंतर प्रगति को यह दर्शाता है। दूसरी ओर आपको इस टूर्नामेंट के बारे में जानकारी दें तो यह बुधवार 23 अगस्त से शुरू हो रहा है। टूर्नामेंट का पहला मैच राजकोट में हलार हीरोज और गोहिलवाड ग्लैडिएटर्स के बीच खेला जाएगा। इसके साथ ही इस टूर्नामेंट की बड़े ही बारीकी से क्रिकट्रैकर कवरेज अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल पर करेगा।

साथ ही बता दें कि इससे पहले यह टूर्नामेंट 15 जून से शुरू होना था, लेकिन किसी वजह से यह शुरू नहीं हो सका। लेकिन अब यह 23 अगस्त से शुरू हो रहा है। टूर्नामेंट में कुल पांच टीमें हिस्सा ले रही हैं और सभी टीमों के बीच राउंड रोबिन के तहत मैच खेले जाएंग, जबकि फाइनल मैच 31 अगस्त, गुरूवार को खेला जाएगा।

सौराष्ट्र प्रीमियर लीग 2023 की टीमें:

झालवाड राॅयल्स (Zalawad Royals)

शेल्डन जैक्सन (कप्तान), एज़ाज़ कोठारिया, चेतन सकारिया, मोहित गोरानिया, पार्थ भूत, पवन परमार, जय गोहिल, ज्योर्तिर पुरोहित, आदित्यसिंह एच जडेजा, चिराग पाठक, नवनीत वोरा, सचिन परमार, किशन परमार, हरमेश सोमैया, अर्जुन राठौड़, देवेंद्र पोरिया, अमित रंजन, चिराग सिसौदिया।

कच्छ वाॅरियर्स (Kutch Warriors)

धर्मेंद्र जड़ेजा (कप्तान), यश गदाधरिया, समर्थ व्यास, हितेन कानबी, हार्विक देसाई, ज्योत छाया, कुशांग पटेल, सत्यम खामराई, पार्श्वराज राणा, युवराज शिनोल, अरण्यदेवसिंह आला, कुणाल करमचंदानी, लकीराज वाघेला, प्रणव सवजानी, केविन जीवराजानी, प्रणय थापा , धर्मादित्य गोहिल, रमेश पडियाची।

हलार हीरोज (Halar Heroes)

अर्पित वासवदा (कप्तान), हेतविक कोटक, रुचित अहीर, पार्थ चौहान, तीर्थराज जड़ेजा, स्नेल पटेल, अर्थ यादव, प्रणव कारिया, प्रभु सिंधव, समर गज्जर, स्मितराज जाला, नील पंड्या, आदित्यराजसिंह राठौड़, दिव्यराज चौहान, हिरेन मकवाना, जैनिक सोलंकी , सोनू बाथम, स्मित पटेल।

सौराठ लाॅयंस (Sorath Lions)

चिराग जानी (कप्तान), मानव चोथानी, प्रशम राजदेव, देवांग करमता, तरंग गोहेल, भाग्यराज चुडासमा, युवराज सिंह डोडिया, सुरेश पाडियाची, विहारसिंह जड़ेजा, पृथ्वी चौहान, अंश गोसाई, मीत अंबालिया, करण पटेल, रामदेव आचार्य, जय चौहान, श्रुत कलावाडिया, हितेंद्र जड़ेजा, प्रशांत गोहेल।

गोहिलवाड ग्लैडिएटर्स (Gohilwad Gladiators)

प्रेरक मांकड़ (कप्तान), मौर्य घोघारी, सौर्य सनंदिया, अभिषेक निमावत, विश्वराज जड़ेजा, कृष्णकांत पाठक, युवराज चुडासमा, कबीर पटेल, रक्सित मेहता, निकेत जोशी, अंकुर पंवार, यश पारेख, सिद्धांत राणा, मिहिर जोशी, निहार वाघेला, जे. नवीन, वंदित जीवराजानी, जयराजसिंह जाडेजा।

सौराष्ट्र प्रीमियर लीग 2023 के बारे में और जानकारी:

मीडिया पार्टनर (भारत): क्रिकट्रैकर

ब्रॉडकास्टर्स: JioCinema ऐप और वेबसाइट

शीर्षक प्रायोजक: एक्सट्रीम विजन स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड

प्रस्तुतकर्ता भागीदार: स्काईफ़ेयर न्यूज़

आधिकारिक हेडगियर पार्टनर: फॉर्मा हेलमेट

Exit mobile version